जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (9 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के पहले पेज पर संसद में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर हमले को मुख्य खबर बनाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम के लिए झुके तो बंटवारे के लिए झुकना पड़ा।” इसके जवाब में प्रियंका गांधी का बयान शीर्ष पर प्रकाशित है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यह चर्चा ध्यान बंटाने और बंगाल चुनाव को देखते हुए की जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “दरारवादी लोग वंदे मातरम के जरिए देश तोड़ना चाहते हैं।” उधर, इंडिगो संकट सातवें दिन भी जारी रहा और 562 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बनी हुई है, जबकि भारत और अमेरिका के बीच 10-11 दिसंबर को व्यापार समझौते पर वार्ता होने की खबर को भी प्रमुखता दी गई है। कांग्रेस नेता नवजोत कौर को पंजाब में दिए गए बयान को लेकर पार्टी से बाहर किए जाने की सूचना भी पेज पर है। पहले पेज की एंकर स्टोरी गोवा में छुट्टी बिताने पहुंचे लोगों की नाइट क्लब में आग लगने से हुई मौतों और तबाही पर केंद्रित है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली पेज की सबसे बड़ी खबर भ्रष्टाचार मामले से जुड़ी है, जिसमें ईडी ने सत्येंद्र जैन और जल बोर्ड के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इसके साथ ही स्वामी चैतन्यानंद को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जाने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है। कृष्णा नगर में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और दूसरे के घायल होने की सूचना भी पेज पर शामिल है। आसपास के पेज पर दिल्ली की बिगड़ती हवा को मुख्य खबर बनाया गया है—वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 तक पहुंच गया है, तीन दिन तक राहत की संभावना नहीं है, आज तापमान में गिरावट के साथ हल्का कोहरा छाया रहने का अनुमान है। इसके अलावा, सुंदर भाटी समेत दस लोगों को नौ-नौ साल की सजा और सभी दोषियों पर 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने की खबर भी प्रकाशित है। न्यू नोएडा की मुआवजा दर पर शासन स्तर से मुहर लगने की तैयारी से जुड़ी खबर को भी पेज पर प्रमुख स्थान दिया गया है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश के पेज पर सबसे बड़ी खबर इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट का रुख है, जहां अदालत ने मामले में सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि सरकार पहले ही संज्ञान ले चुकी है और समय पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही भाजपा में संगठनात्मक फेरबदल की अटकलों से जुड़ी खबर भी प्रमुख है—पार्टी को इसी माह उत्तर प्रदेश में और अगले माह राष्ट्रीय स्तर पर नया अध्यक्ष मिलने की संभावना जताई गई है। महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा भी सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा है कि महायुति के 22 विधायक पाला बदलने को तैयार हैं और इनमें से अधिकांश फडणवीस के करीबी हैं।
अंतरराष्ट्रीय पेज पर थाईलैंड द्वारा कंबोडिया सीमा के पास किए गए हवाई हमले को लीड खबर के रूप में प्रकाशित किया गया है, जिसके साथ यह संदर्भ भी दिया गया है कि दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर दशकों से विवाद चला आ रहा है। भारत-रूस संबंधों पर चीन की सकारात्मक प्रतिक्रिया और त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के आह्वान वाली खबर भी महत्व के साथ प्रकाशित है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया भारत यात्रा पर टिप्पणी करते हुए भारत, रूस और चीन को ग्लोबल साउथ का अहम हिस्सा बताया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय द्वारा भारत में अपना परिसर खोलने के फैसले से जुड़ी खबर भी अंतरराष्ट्रीय पन्ने पर प्रमुखता से शामिल की गई है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल के पेज पर बड़ी खबर एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप में भारत ने बानो, टोप्पो और इशिका के गोलों की बदौलत वेल्स को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज करने की है। इसी बीच खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में 1191 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की है। टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम रणनीतिक कैंप और अभ्यास सत्रों में जुट गई है। जूनियर खो-खो टूर्नामेंट में धाराशिव की लड़कियों और सांगली के लड़कों ने खिताब अपने नाम किया, जबकि फीफा विश्व कप में खिलाड़ियों को हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए हर हाफ में तीन-तीन मिनट का पानी पीने का अवकाश दिया जाएगा।
