जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (8 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अखबार के आज के पहले पेज की प्रमुख खबर गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग और उसमें कई लोगों की जलकर मौत है। इंडिगो संकट पर सरकार का बयान—“जवाबदेही तय होगी”—भी टॉप खबर के रूप में प्रकाशित है, जिसकी हैडिंग है: सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य होने का दावा, 650 उड़ानें रद। ग्रीस के पास भूमध्य सागर में प्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने से 18 लोगों की मौत और सूडान के दो लोगों के बचाए जाने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। इसके अलावा लोकसभा में आज प्रधानमंत्री वंदे मातरम् पर चर्चा शुरू करेंगे, पूर्व चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति गवई का बयान—“अपने ही समुदाय की आलोचना का सामना किया”—भी पेज पर स्थान पाता है। तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग और छात्रों द्वारा बंद के आह्वान की खबर भी पहले पृष्ठ पर है। एंकर स्टोरी के रूप में कोलकाता: गीता पाठ समारोह में लाखों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा प्रकाशित की गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली पेज की लीड खबर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान पर आधारित है, जिसकी हैडिंग है: प्रदूषण की समस्या दूर करने को चाहिए 27 माह का वक्त। इसके साथ ही कांग्रेस का पलटवार—प्रदूषण पर 27 महीने मांगना गैर-जिम्मेदाराना—भी प्रमुखता से प्रकाशित है। दिसंबर के पहले हफ्ते में न्यूनतम तापमान का नया रिकॉर्ड बनने की खबर भी महत्वपूर्ण स्थान पर है। आसपास के पेज की लीड खबर है: कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर लागू होगी नई गति सीमा, जो 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रभावी रह सकती है। डीडीए द्वारा 34 हजार फ्लैट बेचने में नाकामी और नरेला में सबसे अधिक फ्लैट बचे रह जाने की खबर टॉप पर है। बारात निकालने के दौरान जाम में रास्ता न देने को लेकर हुए विवाद में बस चालक की पिटाई से मौत और एक आरोपी की गिरफ्तारी की खबर भी प्रमुखता से छापी गई है। एंकर स्टोरी के रूप में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्यों में लापरवाही—आबंटित राशि का आधा भी नहीं हुआ खर्च प्रकाशित की गई है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश के पेज की लीड खबर उत्तर भारत में जारी पड़ रही कड़ाके की ठंड है, जहां जम्मू–कश्मीर के कई क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टॉप खबर के रूप में प्रकाशित है। इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी द्वारा सांसदों को व्हिप के झंझट से मुक्त कराने के लिए संसद में विधेयक पेश करने की खबर, हरिद्वार में बजरंग दल की शोभायात्रा पर पथराव, और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का यह बयान—बंगाल धार्मिक अहंकार को खत्म करने के लिए तैयार – भी प्रमुखता से शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय पेज पर घरेलू रक्षा उत्पादन के 1.51 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने और निर्यात के 24 हजार करोड़ के करीब होने की खबर प्रमुख है। जलवायु दबाव बढ़ने के कारण कार्टेवा द्वारा भारत में जैविक गतिविधियों को तेज करने की जानकारी, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान—अमूर्त विरासत का संरक्षण विश्व की सांस्कृतिक विविधता को बचाने के समान—भी प्रमुखता से स्थान पाते हैं। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी हुकर का पांच दिवसीय भारत दौरा और इजरायली अधिकारी का यह कहना कि इजरायल और भारत के बीच सहयोग के अनंत अवसर मौजूद हैं, भी पेज पर प्रकाशित किया गया है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की लीड खबर विश्व कप निशानेबाजी से जुड़ी है, जिसमें फाइनल में सिमरनप्रीत कौर बरार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि ऐश्वर्य तोमर और अनीष ने रजत पदक अपने नाम किया। जूनियर विश्व कप हॉकी में भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी और अब टीम कांस्य पदक के लिए अर्जेंटीना से भिड़ेगी – यह खबर पेज पर टॉप पर प्रकाशित है। युवा महिला क्रिकेटर प्रतीका रावल को 1.5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का ऐलान भी प्रमुखता से शामिल है। मणिपुर द्वारा 12वीं बार जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने की खबर भी पेज पर स्थान पाई है। एंकर स्टोरी के रूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष तैयब इकराम का साक्षात्कार प्रकाशित है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ओलंपिक 2036 की मेजबानी अब दूर की बात नहीं।
