Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के बेलगावी में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सरमा ने कांग्रेस को आज की नई मुगल बताया। साथ ही कहा कि मुगलों ने देश को दुर्बल किया था, वही काम आज कांग्रेस कर रही है। अगर कहीं राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है। आप क्या मुगल के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए।
‘हमें ऐसे व्यक्ति की जरूरत जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं’
सरमा ने कहा कि हमारे देश में कई ऐस लोग हैं, जो गर्व से कहते हैं कि मैं मुस्लिम हूं, मैं ईसाई हूं, लेकिन मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसे शख्स की जरूरत है, जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं। असम सीएम ने कहा कि भारत आज सनातन देश है। यहां हिंदू है और रहेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या यह सच नहीं था कि औरंगजेब ने पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था।
‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को चुनौती दी’
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि औरंगजेब ने सनातन संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो हमारी सनातन संस्कृति को समाप्त नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने बहुत से लोगों को इस्लाम धर्म में आने के लिए मजबूर किया और उनका धर्म परिवर्तन कराया। सरमा कहा कि उस समय छत्रपति शिवाजी महाराज ने जन्म लिया और उन्होंने दिखाया कि भारत माता उनके जैसा पुत्र पैदा कर सकती है जो औरंगजेब को चुनौती दे सकता है।
‘नए भारत को मदरसे की जरूरत नहीं’
भाजपा नेता ने कहा कि असम में बांग्लादेश से लोग आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर खतरा पैदा करते हैं। सरमा ने कहा कि मुझसे पूछा गया कि आपने 600 मदरसे बंद कर दिए। सरमा ने कहा कि मैंने कहा कि मेरा इरादा सारे मदरसे बंद करने का है, क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए, उसे यूनिवर्सिटियां, स्कूल और कॉलेज चाहिए।
सरमा ने कहा कि एक समय दिल्ली के बादशाह मंदिर तोड़ने की बात करते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी के शासन में हम मंदिर निर्माण की बात करते हैं। ये नया भारत है। सरमा ने कहा कि नए भारत की इकोनॉमी ब्रिटेन की इकोनॉमी से मजबूत है। नया भारत अब वैक्सीन खुद प्रोड्यूस करता है। उन्होंने आगे कहा आज का भारत पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने की ताकत रखता था। नए भारत को हमें बचाकर रखना है।