पीएम मोदी के 66वें जन्मदिन पर देश-दुनिया की हस्तियों ने भेजे बधाई संदेश
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दुनिया भर से ट्विटर पर बधाई संदेश आ रहे हैं।

नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर देश और दुनिया के तमाम बड़ी हस्तियों ने उन्हें आज के दिन की मुबारकबाद दी। पीएम मोदी ने आज के दिन की शुरुआत अपनी मां हीराबा से मिलकर की। जैसे ही रात के 12 बजे उसके बाद ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई देने के लिए उनके समर्थकों का तांता लग गया। इसके बाद गांधीनगर में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने भी राज भवन पर पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को फूलों के गुलदस्ते के साथ बधाई दी। नरेंद्र मोदी का जन्म साल 1950 में गुजरात के वडनगर में हुई। चार बच्चों में मोदी तीसरे थे। मोदी के पिता वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे। जहां वह सुबह पिता के साथ चाय बेंचते थे और बाद में स्कूल जाते थे। 6 साल की उम्र में मोदी की मुलाकात रासीभाई दवे से हुई। इस वक्त गुजरात बॉम्बे से अलग होकर स्वतंत्र राज्य बनने की स्थिति में था। मोदी ने रासीभाई से गुजरात के अलग होने वाले पोस्टर लिए और अपने स्कूल के दोस्तों में बांट दिए।
8 साल की उम्र में मोदी ने वडनगर में आरएसएस शाखा में शामिल हो गई। उस उम्र में मोदी शायद संघ की विचारधारा न समझ पाए हों पर इससे मोदी को कुछ अलग करने की प्रेरणा दी। साल 1967 में मोदी ने घर छोड़ दिया। घर छोड़ने के बाद की ज्यादा जानकारी नहीं है। पर ऐसा कहा जाता है कि घर छोड़ने के बाद मोदी कलकत्ता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, बिहार और उत्तराखंड में घूमा करते थे। 1970 में मोदी घर वापस आ गए। हालांकि इसके बाद मोदी ने फिर घर छोड़ दिया। इस बार मोदी अहमदाबाद चले गए और अपने रिश्तेदार के यहां कैंटीन में काम करने लगे। 2014 में मोदी ने देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी 66वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें ट्विटर पर मुबारकबाद दी।
Best wishes to Honourable Prime Minister @narendramodi ji on his birthday. pic.twitter.com/rw6HFlxMDl
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 17, 2016
May the Almighty bless PM @narendramodi with good health, happiness & many more years of dedicated service to the nation #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) September 17, 2016
Heartiest greetings to Prime Minister Shri Narendra Modi on his birthday. I wish him a long life and many years in service of the country.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 17, 2016
A very happy birthday to @narendramodi. Vasudhaiva kutumbakam – the world is one family.
— Tim Cook (@tim_cook) September 17, 2016
I join millions of countrymen in wishing Prime Minister Shri @narendramodi a very happy birthday.
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2016
@narendramodi Wish u a very Happy Birthday sir
Happy Birthday @narendramodi ji.
66 not out Mubarak.Please score a century in ur life&also make this India's century pic.twitter.com/2ZClCqeYWb— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 16, 2016