आज उधमपुर में होगी नरेंद्र मोदी की रैली, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ऊधमपुर में बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। ऐसा आतंकी हमले को देखते हुए किया गया है जिसमें तीन नागरिकों सहित 10 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल हुए आतंकी हमले को देखते हुए उधमपुर शहर के बाहरी हिस्से में […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले ऊधमपुर में बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। ऐसा आतंकी हमले को देखते हुए किया गया है जिसमें तीन नागरिकों सहित 10 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल हुए आतंकी हमले को देखते हुए उधमपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित रैली स्थल बट्टल बालियान में बहु स्तरीय सुरक्षा चक्र स्थापित किया गया है।
उधमपुर और उसके आसपास बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया गया है और रैली स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है तथा ढेर सारी जांच चौकियां स्थापित की गई हैं जहां पर हथियारों से पूरी तरह लैस बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
कल हुए आतंकी हमले में सैन्य वर्दी पहने उग्रवादियों ने अरनिया में भारत पाक सीमा के पास सेना के दो बंकरों पर हमला किया था। सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नागरिक और तीन सैन्य कर्मियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।