ये सारी मरी हुई लड़कियां बाजरे, मक्के, गन्ने के खेत में ही क्यों मिलती हैं? भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान; देखें VIDEO
बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत श्रीवास्तव ने हाथरस रेप मामले को लेकर विवादित बयान दिया है।

बाराबंकी नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत श्रीवास्तव ने हाथरस रेप मामले को लेकर विवादित बयान दिया है। आरोपियों पर सवाल के बजाए उन्होंने पीड़िता को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने उनका वीडियो शेयर कर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है, #HathrasGangrape को ख़ारिज करने के लिए बाराबंकी से #BJP नेता रंजीत श्रीवास्तव की थ्योरी : मरी हुई लड़की गेहूं के खेत में क्यों नहीं मिलती है ? मरी हुई लड़की धान के खेत में क्यों नहीं मिलती है ? ये सारी मरी हुई लड़कियाँ बाजरे, मक्के, गन्ने, अरहर के खेत में ही क्यों मिलती हैं ?
वायरल वीडियो में नेता जी कह रहे है- “लड़की ने लड़के को प्रेम प्रसंग के चलते बाजरे के खेत में बुलाया होगा। अब वह किसी परिजन के द्वारा पकड़ ली गई होगी क्योंकि खेत में तो यही होता है। आप देखिए जितनी लड़कियां इस तरीके से जो मरती है वो अरहर के गन्ने के मक्के के बाजरे के या फिर नाले में या जंगल में , ये सब ऐसी जगह ही पाई जाती है। ये धान के या गेहूं के खेत में तो मरी नहीं मिलती है और ना ही इन्हें कोई घसीट कर ले जाता है। आखिर ऐसी जगहों पर ही घटनाएं क्यों होती है यह जांच का विषय है और मैंने गलत नहीं कहा है।”
#HathrasGangrape को ख़ारिज करने के लिए बाराबंकी से #BJP नेता रंजीत श्रीवास्तव की थ्योरी :
मरी हुई लड़की गेहूं के खेत में क्यों नहीं मिलती है ?
मरी हुई लड़की धान के खेत में क्यों नहीं मिलती है ?ये सारी मरी हुई लड़कियाँ बाजरे, मक्के, गन्ने, अरहर के खेत में ही क्यों मिलती हैं ? pic.twitter.com/s6EEMqdc4L
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 6, 2020
जानकारी के मुताबिक नेता जी यहीं नहीं रुके है और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ हत्या का मुकाबला दर्ज किया जाए और रेप की घटना जैसा कोई उल्लेख न किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी हाथरस मामले में ओछी बयानबाज़ी की थी जिसपे उन्हें सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा गया था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।