कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई थी और अब हरिद्वार कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
RSS कार्यकर्ता ने किया केस
आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने यह मामला दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। हरिद्वार जिला एवं सत्र न्यायालय में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह की अदालत ने मामले को स्वीकार कर लिया है। कार्यकर्ता के वकील अरुण भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा में कहा था कि RSS 21वीं सदी का कौरव है। मामले की सुनवाई 12 अप्रैल 2023 को है।
कमल भदौरिया ने अपने वाद में कहा कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें आहत हुआ हैं। जिसके चलते उन्होंने राहुल गांधी के बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में केस दायर किया है।
RSS को कहा था 21वीं सदी का कौरव
दरअसल, राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 को कुरुक्षेत्र अंबाला में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। राहुल गांधी ने कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और हाथ में लाठी लिए होते हैं। इसको लेकर आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने कोर्ट में एक परिवाद दाखिल किया था, जिसमें कमल भदौरिया ने कहा कि देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो आरएसएस एक अहम भूमिका निभाता है। यह वाद कमल भदौरिया के वकील अरुण भदौरिया की ओर से दाखिल किया गया है।
पुरोहितों के खिलाफ बयान देने के लिए भी कमल भदौरिया ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। अर्जी में भदौरिया ने कहा कि राहुल ने पुजारियों और सनातनियों को तोड़ने वाला बयान दिया। अर्जी में कहा गया कि देश के विभिन्न मंदिरों में पूजा करने के बावजूद भी कांग्रेस नेता ने ऐसा बयान दिया है। याचिका में कहा गया कि राहुल गांधी को कानूनी नोटिस 11 जनवरी को भेजा गया था। इसमें उनसे इस बयान को लेकर माफी मांगने के लिए कहा गया था। लेकिन अब तक उनकी ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।