उद्यमी रितेश अग्रवाल देश के चर्चित युवाओं में से एक है और 19 साल की उम्र में रितेश ने अपना स्टार्टअप शुरू किया था। रितेश देश के सफलतम उद्यमियों में से एक हैं। ABP न्यूज़ के कार्यक्रम Ideas of India कार्यक्रम में रितेश अग्रवाल भी पहुंचे और मशहूर लेखक चेतन भगत ने रितेश का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान चेतन भगत ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया की रितेश अग्रवाल समेत हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
दरअसल इंटरव्यू के दौरान चेतन भगत ने रितेश अग्रवाल से पूछा कि आपने पहले गर्लफ्रेंड बनाई या कंपनी? चेतन भगत के इस सवाल के जवाब में रितेश अग्रवाल समेत हाल में मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगें। सवाल के जवाब में रितेश अग्रवाल ने कहा कि, “मैं 19 साल की उम्र में उड़ीसा के रायगढ़ में पढाई की और 12वीं के बाद मैंने बिजनेस के बारे में सोचा कि कुछ अपना हो। बड़े सपने थे, समस्याओं को हल करने की चाहत थी और यहीं से शुरुवात हुई।”
रितेश अग्रवाल ने आगे कहा कि अगर आप भारत के छोटे शहर में रहतें हैं तो आपके पापा-मम्मी तीर्थ स्थलों पर या मंदिरों पर घुमाने के लिए ले जातें हैं। मैं भी ऐसे अपने पिता और माता जी के साथ इलाहबाद के कुम्भ मेला में गया था और एक दूर के रिश्तेदार के वहां रुके थे और फिर टीवी रिमोट को लेकर एक घटना हुई। फिर मुझे लगा कि यह समस्या सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि यह पूरे देश में है। फिर यहीं से मैंने अपने बिजनेस के बारे में सोचा।
रितेश अग्रवाल ने 2011 में दिल्ली आकर स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया था और उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज की अपनी प्रवेश परीक्षा भी छोड़ दी थी। 2013 में उन्हें 1 लाख डॉलर की फेलोशिप मिली थी और उसी पैसों से उन्होंने ओयो रूम्स की शुरुआत की थी। 2018 में रितेश अग्रवाल ने 1 अरब डॉलर का निवेश जुटा लिया था। 26 साल की उम्र में ही रितेश अग्रवाल की संपत्ति 1 अरब डॉलर के पार चली गई और वह भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए।
बता दें कि ओयो होटल एंड रूम्स भारतीय होटल की एक श्रृंखला है, जो दुनिया के कई देशों में फैली हुई है। भारत में सबसे बड़ी होटल चेन Oyo होटल की है।