नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलीबारी में मासूम लोगों के मारे जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि पड़ोसी देश ‘गैर इस्लामिक’ गतिविधियों में शामिल हो रहा है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह कायरता का प्रतीक है । पाकिस्तान को उनकी कायराना हकरतों के लिए शर्मिंदा होना चाहिए , चाहे यह उनके आतंकवादी हमले हों या नागरिकों को निशाना बनाते हुए की गयी गोलीबारी हो ।’’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने यहां कहा, ‘‘ मैं पाकिस्तान की कार्रवाई में मासूम लोगों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हंू । बालाकोटे में गोलीबारी हो रही है जहां आज एक महिला मारी गयी।’
पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए नागरिकों से मिलने के लिए यहां जीएमसी अस्पताल गए आजाद ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसने ईद के मौके पर भी लोगों को नहीं छोड़ा ।
उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान इस्लामी देश होने का दावा करता है और सभी हरकतें ऐसी करता है जो गैर इस्लामिक हैं ।’ आजाद ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान किस प्रकार के इस्लाम का परचम लहरा रहा है । उनकी आईएसआई, सेना और अन्य सुरक्षा बल इसमें गहरे तक शामिल हैं । यहां तक कि ईद के दिन भी उन्होंने सोजियान, गगरियां में गोलीबारी की और ईद को मातम में बदल दिया।’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस पर जब लोग जश्न मना रहे थे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को बधाई दे रहे थे , उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ ही गोले भी दागे ।’
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान कभी बदलेगा नहीं । पाकिस्तान अपने अंदरूनी संकट तक पर काबू नहीं पा सकता और अपने देश में लोकतंत्र को बहाल करने में नाकाम रहा … वह विकास और तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता ।’’
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने की पाक ने नापाक इरादों की निंदा
नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलीबारी में मासूम लोगों के मारे जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि पड़ोसी देश ‘गैर इस्लामिक’ गतिविधियों में शामिल हो रहा है ।
Written by भाषा
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा नई दिल्ली समाचार (Newdelhi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-08-2015 at 21:30 IST