जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचीं। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में जब राष्ट्रगान बजाया गया तो वह बैठीं रहीं। भारत ने प्रोटोकॉल तोड़ जर्मन चांसलर का स्वागत किया। दरअसल एंजेला मर्केल खराब सेहत की वजह से बैठी रहीं। उनकी चिकित्सा स्थिति के कारण उन्हें इससे छूट मिली थी। वह खराब स्वास्थ्य के बावजूद भारत पहुंची हैं।
दरअसल जर्मन चांसलर को बिना किसी की मदद के खड़े रहने में परेशानी होती है। जर्मनी की तरफ से पहले ही भारत को इसका अनुरोध भी कर दिया गया था। जिसके बाद भारत ने इसके लिए मंजूरी दी। प्रोटोकॉल के तहत इस दौरान मेहमान को खड़े रहना होता है।
बता दें कि इस दौरान एंजेला का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे थे। जर्मन चांसलर भारत दौरे पर कई विशेष एजेन्डों के साथ आई हैं। उनके साथ व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच संधि हुई है। मोदी और जर्मन चांसलर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में इस डील पर दोनों देशों ने सहमति जताई। दोनों के बीच समुद्री टेक्नॉलजी, हेल्थ, एजुकेशन और अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन समेत 11 समझौतों हुए हैं।
बता दें कि मर्केल शनिवार को एक व्यवसायिक शिष्टमंडल से मुलाकात करने तथा गुड़गांव के निकट मानेसर में आटो पार्ट निर्माण इकाई का दौरा करने का कार्यक्रम है। स्वदेश वापसी से पहले जर्मन नेता द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी देखने जायेंगी।