scorecardresearch

2 दिन में 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस… राहुल गांधी से लेकर अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने की ये तैयारी

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई इसलिए हुई है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे।

Modi Surname Case | Rahul Gandhi disqualified|
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी। (फोटो सोर्स: ANI)

लोकसभा से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। कांग्रेस आज देश के 35 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का नाम ‘डेमोक्रेसी डिसक्वालिफाइड’ रखा गया है। कांग्रेस आज भी अडानी मामले (Adani matter) को उठा सकती है। कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई इसलिए हुई है, क्योंकि वह भ्रष्टाचार पर बोल रहे थे।

राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में उनकी “सभी चोरों का मोदी उपनाम क्यों है” टिप्पणी पर दो साल जेल की सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कांग्रेस महासचिव संचार जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया, ”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 28 और 29 मार्च को 35 शहरों में ‘Democracy Dis’Qualified’ विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे।”

जयराम रमेश ने आगे लिखा, “अन्य मुद्दों के अलावा मोडानी की वास्तविकता और नीरव मोदी-ललित मोदी को मोदी सरकार द्वारा दी गई क्लीन चिट भी उजागर की जाएगी।” अन्य विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस भी अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग कर रही है।

28 मार्च को चार शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ (UP), अजय माकन जम्मू (Jammu Kashmir), अशोक चव्हाण हैदराबाद (Telangana) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

29 मार्च को 31 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होंगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहमदाबाद में, आनंद शर्मा बेंगलुरु में, सुप्रिया श्रीनेत चंडीगढ़ में, शक्तिसिंह गोहिल शिमला में, मनीष तिवारी तिरुवनंतपुरम में, कन्हैया कुमार सूरत में, गौरव वल्लभ वाराणसी में, पवन खेड़ा मुंबई में, और सलमान खुर्शीद श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर शहीद बेटे को लोगों की आवाज उठाने के लिए चुप करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 09:23 IST