Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार (26 जनवरी, 2023) को देशभर के सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहते हैं। 26 जनवरी एक गैजेटेड हॉलीडे है इसलिए कर्तव्यपथ के आसपास सभी कार्यालय कल बंद थे, सिवाय खाद्य मंत्रालय के। यहां के अधिकारी कल के दिन भी काम करने में व्यस्त थे। ये अधिकारी खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) के तहत 30 लाख टन गेहूं की बिक्री की अनुमति देने के फैसले को लागू करने के लिए ऑनलाइन आदेश जारी करने में व्यस्त थे।
यह काम मुख्य रूप से गेहूं और आटे की अधिक कीमतों को नीचे लाने के लिए किया जा रहा था। इससे एक दिन पहले बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह ने 26 जनवरी के दिन यह काम करने का फैसला किया था। इस कारण खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों को इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने की जरूरत थी। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने देर शाम तक सरकार के ई-ऑफिस सिस्टम के जरिए आदेश जारी किए।
गेहूं की कीमतें कम करने के लिए लगातार काम कर रही सरकार
काफी समय से देश में गेहूं की कीमतें बढ़ी हुई हैं, जिसे कम करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। गेहूं की बढ़ी हुई कीमतों का असर आटे पर भी पड़ रहा है। इसके लिए ही केंद्र सरकार ने खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं जारी करने का फैसला किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में गेहूं कम है और खपत अधिक है। इस कारण आटें की कीमतें बढ़ गई हैं।
5 से 6 रुपये प्रति किलो तक घट सकते हैं गेहूं-आटे के दाम
जानकारों का कहना है कि दिल्ली में गेहूं की कीमतों में 7 फीसदी का उछाल आया है। देश में आटा मिलों के सबसे बड़े संगठन ने 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचेने के सरकार के फैसले की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इससे गेहूं और आटे की कीमतों में 5 से 6 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आएगी। इस तरह आटे के दाम भी कम हो जाएंगे।