
स्वतंत्रता दिवस 15 August-Rakshabandhan 2019: देशभर में 73वां स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की धूम, पीएम मोदी दिल्ली ने लाल किले पर फहराया झंडा
स्वतंत्रता दिवस 15 August: आज देश आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मना रहा है। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

भारत इस बार 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा। पीएम नरेंद्र (PM Narendra modi) मोदी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दें कि 15 अगस्त 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर विकसित किया। इस दिन हर भारतीय स्वतंत्रता दिवस के जश्न से शहीदों को याद करके अपने को गौरवान्वित महसूस करता हैं।
आज देश आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मना रहा है। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्यार, त्याग और समर्पण को दर्शाता है। राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख की कामना करती हैं।
महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर हाईवे पर कुरकुम एमआईडीसी (Kurkumbh MIDC) में स्थित दो कंपनियों में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। बता दें कि आग इतना भीषण लगी है कि आसपास के 10 किलोमीटर के जगहों को खाली कराया जा रहा है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले अलकाली नामक कंपनी में आग लगी और फिर आग की चपेट में वहां मौजूद दूसरी कंपनी आ गई। वहीं इस आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बता दें कि दोनों कंपनियां केमिकल की कंपनी है और यही कारण है कि आग तेजी से लग रही है।
बता दें कि बुधवार (14 अगस्त) की सुबह को पुणे के एक भट्टी में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक निर्माणाधीन इकाई में भट्टी के तेल से भरे टैंक के ढक्कन के वेल्डिंग कार्य के दौरान हुई है। मरने वाले की पहचान बिहार के रहने वाले राजिंद्र प्रसाद (27) और उत्तर प्रदेश के निवासी विकास सिंह (35) के रूप में हुई है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराया। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 हफ्तों में सभी दिशाओं में काम किया। हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रूख अपनाया। हमने पिछले 10 हफ्तों में तीन तलाक बिल पास किया। उन्होंने कहा कि हम अगले पांच साल लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने पर ध्यान देंगे। साल 2019 में मोदी नहीं जनता चुनाव लड़ रही थी। जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ वह 70 दिन में हमारी सरकार ने कर दिखाया। मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में बाधा बना रहा।
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जल संकट की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज भी देश के आधे घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। हमारी सरकार जल जीवन मिशन पर काम करेगी। अब हमारी सरकार जल जीवन मिशन पर काम करेगी। अब सरकार हर घर तक जल पहुंचाएगी। जल जीवन मिशन पर 3.5 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनका परिवार छोटा होता है उनसे सीखने की जरूरत है। बच्चे के जन्म से पहले उसकी जरूरत के बारे में सोचें। देश में जागरूकता की बड़ी जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देश के विकाय में योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीनों सेनाओं का एक प्रमुख होगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का नया पद होगा। थल, वायु और जल सेना के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का नया पद होगा। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में प्रभावी नेतृत्व की व्यव्था होगी। तीनों सेनाओं में सांमजस्य और बेहतर होगा।प्रधानमंत्री ने लाल किले पर भाषण के दौरान अपने देश के सामान को प्राथमिकता देने की अपील की । उन्होंने कहा कि लकी कल के लिए लोकल का अभियान चलाइए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश प्लास्टिक को विदाई देने की तैयारी करे। प्लास्टिक का सामान न देने न लेने का संकल्प करें। दुकानदार प्लास्टिक थैली का बोर्ड न लगाएं। देश में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक अभियान चलाया जाएगा।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की परेड का निरीक्षण किया। बाद में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि केंद्र के फैसले के बाद लोगों को अपनी पहचान को लेकर चंतित होने की जरूरत नहीं है। वहीं 73वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि किसी विद्वेष और भेदभाव के बिना, प्रदेश में कानून का राज कायम किया गया है।
Highlights
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अनुसूचित जाति को 13 फीसदी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है। बघेल ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए लाल किला पहुंचे कई बच्चे समारोह के बाद मौके पर रुककर प्लास्टिक का कूड़ा, कप, केले के छिलके इकट्ठा करते नजर आए।
73वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि किसी विद्वेष और भेदभाव के बिना, प्रदेश में कानून का राज कायम किया गया है।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सशस्त्र बलों की सतत कार्रवाई से आतंकवादियों ने हार मान ली है। बता दें जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाइयों-बहनों के बीच अनूठे लगाव के उत्सव रक्षाबंधन के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कामना है कि इस अनुपम पर्व के माध्यम से हमारे समाज में महिलाओं, विशेष रूप से बेटियों के हितों की रक्षा और उन्हें खुशहाल बनाने के प्रयासों को मजबूती मिले।’’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर का पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। हाल ही में पार्टी की आंतरिक अध्यक्ष नियुक्त सोनिया ने सुबह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले पर संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए लाल किले पर 92 मिनट तक भाषण दिया।
मोदी ने कहा कि अगर आप देश के अंदर घूमेंगे तो देश में रोजगार बढ़ेगा। 2022 तक देश के अंदर 15 जगहों पर घूमने जाइए। विदेश की जगह देश में घूमने जाएंगे तो देश में रोजगार बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री ने लाल किले पर भाषण के दौरान अपने देश के सामान को प्राथमिकता देने की अपील की । उन्होंने कहा कि लकी कल के लिए लोकल का अभियान चलाइए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश प्लास्टिक को विदाई देने की तैयारी करे। प्लास्टिक का सामान न देने न लेने का संकल्प करें। दुकानदार प्लास्टिक थैली का बोर्ड न लगाएं। देश में 2 अक्टूबर से प्लास्टिक अभियान चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीनों सेनाओं का एक प्रमुख होगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का नया पद होगा। थल, वायु और जल सेना के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का नया पद होगा। उन्होंने कहा कि इससे पूरे देश में प्रभावी नेतृत्व की व्यव्था होगी। तीनों सेनाओं में सांमजस्य और बेहतर होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। बांग्लादेश, श्री लंका आतंकवाद से जूझ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल से मुस्लिम महिलाओं कोे मिली आजादी मिली। उन्होंने कहा कि हमने देश में तीन तलाक कानून के खिलाफ कानून बनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विकास के लिए बड़ी छलांग लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा इज ऑफ डूइंग में आगे बढ़े इज ऑफ लिविंग का मेरा लक्ष्य है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की जिंदगी में सरकार का दखल कम से कम होना चाहिए। न सरकार का दबाव हो , न सरकार का अभाव हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनका परिवार छोटा होता है उनसे सीखने की जरूरत है। बच्चे के जन्म से पहले उसकी जरूरत के बारे में सोचें। देश में जागरूकता की बड़ी जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देश के विकाय में योगदान देते हैं।
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जल संकट की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज भी देश के आधे घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। हमारी सरकार जल जीवन मिशन पर काम करेगी। अब हमारी सरकार जल जीवन मिशन पर काम करेगी। अब सरकार हर घर तक जल पहुंचाएगी। जल जीवन मिशन पर 3.5 लाख करोड़ रूपए खर्च होंगे।
पीएम मोदी ने लाल किले पर भाषण के दौरान एक देश एक चुनाव का मुद्दा उठाया।
मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में बाधा बना रहा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को पूरे देश जैसा हक।
2019 में मोदी नहीं जनता चुनाव लड़ रही थी। मोदी ने कहा कि कोई पार्टी नेता नहीं जनता ने चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा ये दौर सपना, संकल्प और सिद्धि का है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल हमने देश की जरूरतें पूरी करने की कोशिश की। अगले पांच साल हम लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने का प्रयास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में किसान के जीवन में भी पेंशन की व्यवस्था होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रूख अपनाया।
प्रधानमंत्री ने लाल किले पर भाषण के दौरान कहा कि पिछले 10 हफ्तों में हमारी सरकार ने सभी दिशाओं में काम किया। उन्होंने कहा कि हमने 10 हफ्तों में तीन तलाक बिल पास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि लोग बाढ़ के कारण मुश्किल में हैं। बाढ़ से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदनाएं। सरकार बाढ़ पीड़ितों की पूरी मदद कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराने के बाद सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया झंडा।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पीएम का पहला भाषण होगा।
लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। लाल किले के करीब ड्रोन पर पांबदी लगाई गई है।
लाल किला पहुंचे प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी। नई सरकार बनने के बाद मोदी का पहला भाषण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर 7ः30 बजे झंडा फहराएंगे। आज देश बना रहा है 73 वां स्वतंत्रता दिवस।
आज देश आजादी की सालगिरह (Independence Day) के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मना रहा है। भाई और बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है। पीएम नरेंद्र (PM Narendra modi) मोदी 73वां स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से 73 कैदियों को रिहा करने का निर्णय किया है। प्रदेश के विभिन्न कारागारों में कैद कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माने की राशि जमा करने में असफल रहने के कारण वे रिहा नहीं हो पा रहे थे। इस पर फैसला करते हुए उन्हें रिहा करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनकी रिहाई सुनिश्चित की गई है।
राष्ट्रपति एवं सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोंविंद ने सशस्त्र सेनाओं एवं अर्द्धसैन्य बल के जवानों के लिए 132 पुरस्कार अनुमोदित किए हैं। इनमें से दो कीर्ति चक्र, एक वीर चक्र, 14 शौर्य चक्र, आठ बार टू सेना पदक (शौर्य), 90 सेना पदक (शौर्य), 05 नौसेना पदक (शौर्य), 07 वायु सेना पदक (शौर्य) और 05 युद्ध सेना पदक शामिल हैं।
दिल्ली कारागार के तीन अधिकारियों को जेल प्रशासन के विभिन्न पहलुओं में योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति के सुधार सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि उपाधीक्षक संजय गुप्ता को ‘दिल्ली जेल मैन्युल नियम’ 2018 बनाने में योगदान देने पर ‘विशिष्ट सेवा’ के लिए राष्ट्रपति सुधार सेवा पदक के लिए चुना गया है। इसके अलावा हेड वार्डर शाहिद अहमद और रंिवद्र कुमार को भी इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।
कुरकुम एमआईडीसी (Kurkumbh MIDC) के दो केमिकल कंपनियों में भीषण आग लगी है। आग इतनी बड़ी है कि आसपास के इलाको को खाली कराया गया है।
महाराष्ट्र के कुरकुम एमआईडीसी (Kurkumbh MIDC) में स्थित दो कंपनियों में भीषण आग लग गई। यह घटना पुणे-सोलापुर हाईवे की है। अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं आई है। बता दें कि मौके पर 8 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।