केंद्र सरकार एक दिसंबर, 2019 से देश के हर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर मौजूद टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (FASTag) को स्वीकार करना अनिवार्य बनाने जा रही है। FASTag सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पहल है। फासटैग रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है। यह टैग गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है। इससे जब संबंधित यात्रा वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगा, टोल टैक्स उससे जुड़े प्रीपेड खाते से स्वत: कट जाएगा। इस लेन-देन के लिए गाड़ियों को रुकने की जरुरत नहीं होगी। यातायात के सुचारू आवागमन के लिए इस योजना को पूरे देश में लागू किया जा रहा है। हालांकि, केंद्र ने सड़क के एक लेन को ‘हाइब्रिड लेन’ रखने का निर्णय किया है। 1 दिसंबर 2017 से सभी नई कारों में प्री—एक्टिवेटेड फास्टैग दिए जा रहे हैं।
वाहन चालक फास्टैग विभिन्न बैंकों और IHMCL/NHI द्वारा स्थापित 28,500 बिक्री केन्द्रों से खरीदा जा सकता है। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा, आरटीओ, साझा सेवा केन्द्र, परिवहन केन्द्र, बैंक की शाखाएं, कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप शामिल हैं। इसके अलावा खुदरा खंड (कार/जीप/वैन) के लिए फास्टैग अमेजन और विभिन्न सदस्य बैंकों जैसे SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक की भी वेबसाइट पर जाकर और My FASTag App से खरीदे जा सकते हैं।
फास्टैग इश्यू करने का वास्तविक चार्ज 100 रुपए तय किया गया है। यानी न्यूनतम 100 रुपए तो चुकाने ही होंगे। फास्टैग की वैलिडिटी खरीदने के बाद 5 साल तक है। इस अवधि तक आपको बस इसे रिचार्ज कराते रहना है। रिचार्ज 100 रुपए से शुरू है। फास्टैग को नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई और अन्य तरीकों से भी रिचार्ज कराया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार (20 नवंबर, 2019) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को फासटैग की सफलता के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा। सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री गडकरी ने फासटैग परियोजना की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना नेशनल इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन (एनईटीसी) कार्यक्रम के तहत एक दिसंबर से पथकर (टोल) भुगतान केवल फासटैग के जरिए ही होगा।
इस लेन में फासटैग के साथ अन्य माध्यमों से भुगतान स्वीकार किया जा सकेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से एनईटीसी (फासटैग) के क्रियान्वयन को लेकर प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में मंत्री ने कहा कि एनएचएआई द्वारा दैनिक परीक्षण के दौरान जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, अगर उसमें कोई मसला आता है, तो उसका समाधान जल्द हो।’ गडकरी ने इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर उच्च स्तर पर समीक्षा का निर्देश दिया है ताकि योजना को सही ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। (भाषा इनपुट)
