VIDEO…तो हठधर्मी सरकार मात खाएगी- बोले पैनलिस्ट, चिल्लाने लगे अर्णब- धमकी…धमकी दी जा रही है शो पर
हालांकि धर्मवीर चौधरी अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ते हैं कि 'आज सरकार हठ पर उतर गई है। ये जवान भी किसान के बेटे हैं, ये भी हमारे भाई हैं। 2 महीने से ज्यादा हो गए अन्नदाता सड़कों पर पड़ा हुआ है।

रिपब्लिक भारत पर ‘पूछता है भारत’ शो के दौरान एंकर अर्णब गोस्वामी ने शो में मौजूद पैनलिस्ट धर्मवीर चौधरी से कहा कि ‘मैं तो सेना के साथ खड़ा हूं। मैं तो इस देश के साथ खड़ा हूं और मुझे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के साथ किसी भी तरह की सियासत मंजूर नहीं है। कोई हमारे गणतंत्र दिवस के दिन हमारी गरिमा को ठेस पहुंचाए हमें मंजूर नहीं है। आपको मंजूर है ऐसा क्यो? क्या एक दिन आप देश के साथ जश्न मनाने के लिए खड़े नहीं हो सकते हैं? क्या एक दिन आप सियासत नहीं बंद कर सकते?’
इसपर धर्मवीर चौधरी ने अर्णब को जवाब देते हुए कहा कि ‘गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं किसान को नमन करना चाहता हूं औऱ इस हठधर्मी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर सरकार ने अपनी हठ को नहीं छोड़ा तो ये सरकार मात खाएगी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने इसी गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में कहा था जय जवान जय किसान।’
इसपर अर्णब गोस्वामी ने कहा – ‘धमकी…धमकी दी जा रही है शो पर..ये फिर धमकी।’ हालांकि धर्मवीर चौधरी अपनी बात कहते हुए आगे बढ़ते हैं कि ‘आज सरकार हठ पर उतर गई है। ये जवान भी किसान के बेटे हैं, ये भी हमारे भाई हैं। 2 महीने से ज्यादा हो गए अन्नदाता सड़कों पर पड़ा हुआ है। सरकार क्यों ऐसे काले कानून लेकर आई। सरकार के नुमाइंदे बताएं कि इन्होंने कौन से किसान संगठनों से वादा किया था कि हम यह कानून लेकर आएंगे।
ये स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं कर सके और काले कानून अन्नदाता पर थोप दिये गये। ऐसे काले कानून हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार गोली चलवाने की बात करती है वो साजिश करने वालों के साथ मिली हुई है।’
इसपर एंकर अर्णब गोस्वामी फिर चिल्लाने लगे की धमकी…धमकी दी जा रही है। इसपर शो में मौजूद गौरव भाटिया ने कहा कि ‘हम यहां गुंडों की तरह चिल्लाने नहीं आए हैं। आप पहले इनका फेडर डाउन कर दीजिए उसके बाद हम जवाब देंगे।’ इसके जवाब में धर्मवीर चौधरी ने कहा कि फेडर डाउन तो सरकार का होगा, आपका होगा।