कन्हैया कुमार, मेधा पाटकर और योगेंद्र यादव…जैसे राजा बाबू का क्या काम है इस आंदोलन में- एंकर ने पूछा, SAD नेता ने कहा- इनके आने से कमजोर हो रहा प्रदर्शन
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि 'किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए...MSP का जिक्र कृषि कानूनों में नहीं है। हम किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे।'

कृषि कानून को हटाए जाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर ‘न्यूज 18’ चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान एंकर अमीश देवगन ने सवाल उठाया कि ‘किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक पहुंच गए थे और यह सत्य बात है इसमें कोई दो राय नहीं है,,,,लेकिन उसके अलावा आप राजनीतिक दलों को देखिए..वहां पर कन्हैया कुमार पहुंचे हुए हैं…मेघा पाटकर हैं..वहां पर और योगेंद्र यादव पहुंचे हुए हैं…जो कि हर चोला पहन लेते हैं और मैं तो उन्हें फिल्म का राजा बाबू मानता हूं, क्योंकि वो कभी पुलिस इंस्पेक्टर बन जाते हैं…कभी डॉक्टर बन जाते हैं कभी बुद्दिजीवी बन जाते हैं…मतलब इन लोगों का क्या काम है इस आंदोलन के अंदर?
इसपर शो में मौजूद शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ‘इन लोगों के आने से आंदोलन कमजोर हो रहा है। मैं भी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हूं लेकिन मैं टीवी पर आ कर अपनी बात रखता हूं। हम आंदोलन का हिस्सा इसलिए नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि अगर राजनीतिक पार्टियां इस आंदोलन का हिस्सा बनती हैं तब उसके अपने विचारधारा होते हैं, और अगर किसान अपना आंदोलन खुद लड़ना चाहते हैं तो फिर उन्हें अकेले ही यह लड़ाई लड़ने देना चाहिए।
#आर_पार
अमिश देवगन ने किसे कहा फ़िल्म का राजा बाबू? सिरसा ने कहा- किसानों को स्वतंत्र रूप से लड़ने देना चाहिए अपना आंदोलन #FarmerProtests #farmerprotestdelhi @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/U6Qy3VE1Fb— News18 India (@News18India) December 3, 2020
आपको बता दें कि देश में किसानों का आंदोलन 9वें दिन भी जारी है। इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सिंघु बॉर्डर पहुंचे और कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर किसानों से बात की और उनका समर्थन किया। खबर यह भी है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए…MSP का जिक्र कृषि कानूनों में नहीं है। हम पूरी तरह से किसान के साथ खड़े हैं, आगे भी रहेंगे। किसानों को न्याय दिलाने के लिए कल (शनिवार) हम पटना के गांधी मैदान में सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठकर धरना करेंगे।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।