तमिलनाडु के दाऊद इब्राहिम के नाम से कुख्यात डॉन श्रीधर धनपालन भारत लौटना चाहता है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उसने कहा, ‘अगर तमिलनाडु के डीजीपी या कोई अच्छा आईपीएस अफसर मुझसे कल लौटने के लिए और ‘फेयर ट्रायल’ का वादा करे मैं लौटने को तैयार हूं।’ ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक्सक्लूसिव ऑनलाइन इंटरव्यू में डॉन श्रीधर ने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ आरोपों का ठोस आधार है तो पुलिस को मुझे एनकाउंटर में मारने की जरूरत नहीं है, मैं खुद साइनाइड खाकर आत्महत्या कर लूंगा।’
तमिलनाडु में डॉन श्रीधर के खिलाफ 43 अपराधिक मामले दर्ज है। बताया जाता है कि वह चेन्नई और उसके आसपास करीब 500 करोड़ रुपए का रियल स्टेट का कारोबार दुबई में बैठकर चला रहा है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से डॉन धनपालन ने यह भी कहा कि उसके सलाहकारों ने उसे बताया है कि भारत लौटने पर पुलिस उसे निशाना बनाएगी…और मैं मरना चाहता हूं। भारत लौटने के बारे में अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं किया है।
