26/11 की बरसी: ‘पड़ोसी नहीं बदल सकते हमारी सेना को नक्शे बदलने आता है’, पाकिस्तानी पैनलिस्ट से बोले रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी
आपको बता दें कि मुंबई आतंकी हमले की आज बारहवीं बहसी है। 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आए आतंकियों के एक दस्ते ने मुंबई में एक साथ कई स्थानों पर हमला किया था।

आज भारत पर हुए 26/11 आतंकी हमले की बरसी है। इस मौके पर पूरा देश उन शहीद जवानों को याद कर रहा है जो इस दिन आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए। 26/11 आतंकी हमले के बाद भारत ने कई बार पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया लेकिन अभी भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश लगातार होती रहती है। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी पर चर्चा के दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल जी डी बख्शी ने कहा कि भारतीय सेना को नक्शे बदलने आता है।
दरअसल एंकर ने रिटायर्ड मेजर जनरल जी डी बख्शी से पूछा कि कई बार सबक सिखाए जाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा? इसपर रिटायर्ड मेजर ने सबसे पहले 26/11 के दौरान शहीद हुए देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि 26/11 की बरसी से दो दिन पहले पाकिस्तान ने एक बार ऐसी ही हरकत दोहराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तानियों को पाठ पढ़ाया जाए। पाकिस्तान यह सोचता है कि चीन उसे बचाएगा। इस आग से वो उसे बाहर निकाल लेगा। पाकिस्तान के लोग अपना गणित सहीं कर लें।’ जी डी बख्शी ने आगे कहा कि हम पड़ोसी नहीं बदल सकते हैं लेकिन हमारी सेना को नक्शे बदना आता है।
आपको बता दें कि मुंबई आतंकी हमले की आज बारहवीं बहसी है। 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आए आतंकियों के एक दस्ते ने मुंबई में एक साथ कई स्थानों पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 168 लोग मारे गए थे। कई लोग इस हमले में जख्मी भी हुए थे।
मुंबई हमले की बरसी पर जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लगे हैं, इन पोस्टरों में पाकिस्तान की करतूत का वर्णन किया गया है। ये पोस्टर गुपकार, राजबाग, टीआरसी, बारामालू और हैदरपुरा जैसे इलाकों में लगे नजर आए।एक पोस्टर में पाकिस्तान की करतूत का खुलासा करते हुए लिखा गया है कि ‘हम पाकिस्तान की कारस्तानियों को कभी नहीं भूलेंगे।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।