जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 35 किलोमीटर दूर तंगमार्ग स्थित कांचीपुरा गांव में दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। उसी दौरान मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। दो आतंकी मारे गए और मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें सुरक्षाबल उस मकान को धमाके में उड़ाते नजर आते हैं, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से यह नहीं बताया गया कि वीडियो कब का है। उधर नौगांव में चल रहे एनकाउंटर में अपडेट यह है कि चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया, जबकि एक सैनिक को भी अपनी शहादत देनी पड़ी।
WATCH: Security forces carry out explosion in house where terrorists were believed to be holed up in Baramulla(J&K)https://t.co/IFwK6YJpiD
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016
Encounter underway between security forces and terrorists in Baramulla(J&K) (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/X18nGPBzxc
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016