Law & Order: सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ईडी दफ्तर पहुंची हैं। जहां एक्ट्रेस नोरा फतेही से इस मामले में पूछताछ की जा रही है। उत्तरप्रदेश के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने भाई के साथ कमिश्नर ऑफिस पहुंच सरेंडर कर दिया है। विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला के घर को आग लगाने का आरोप था।
ईडी दफ्तर पहुंची एक्ट्रेस नोरा फतेही
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही शुक्रवार को ईडी दफ्तर पहुंची है। नोरा फतेही से पहले भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। इस मामले में नोरा फतेही के अलावा जैकलिन फर्नांडीस से भी पूछताछ की गयी है।
इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था। जानकारी में सामने आया था कि पिंकी ईरानी ने जैकलिन फर्नांडीस को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। ईडी के मुताबिक जैकलिन फर्नांडीस और नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर से कई लग्जरी कारें और महंगे गिफ्ट मिले थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सितंबर में नोरा फतेही से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब किए थे। EOW ने इससे पहले भी 3 सितंबर को नोरा फतेही से तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की थी।
इरफान सोलंकी गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर एक महिला को परेशान करने और उसके घर में आग लगाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस ने स्थानीय थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया था। इसके बाद से इरफान सोलंकी फरार थे।
पुलिस ने सीशामऊ से सपा विधायक को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी भी की थी। लेकिन शुक्रवार सुबह इरफान सोलंकी ने अपने भाई के साथ कमिश्नर ऑफिस पहुंच सरेंडर कर दिया है। उन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।