Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र (Hindukush) में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 रही। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि भारत में दिल्ली एनसीआर तक इसे महसूस किया गया। भूकंप के कारण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में अब तक 9 लोगों की भूकंप के कारण मौत हो गई। वहीं अफगानिस्तान में भी 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग जख्मी भी हुए हैं।
पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मंगलवार रात भूकंप सतह से 187 किमी नीचे आया था। बता दें कि हिंदुकुश इलाके में आमतौर पर जो भूकंप आते हैं वह काफी गहराई पर होते हैं। जब भूकंप अधिक गहराई पर आता है तो उसे काफी दूर तक महसूस किया जाता है। लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप के चलते स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया।
अफगानिस्तान में भी भारी नुकसान
अफगानिस्तान में भूकंप के कारण भारी नुकसान हुआ है। कई सड़कों पर बड़ी दरारें आने की भी खबरें हैं। अफगानिस्तान में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हुई है। तालिबानी सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं काबुल में टैंट लगाकर लोगों को रोका गया। बता दें कि पिछले साल जून में भी अफगानिस्तान में भूकंप आया था। तब भूकंप से एक हजार से अभी अधिक लोगों की जान चली गई थी।
दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस हुए तेज झटके
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में इसकी तीव्रता काफी अधिक रही। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे।”