काशी में आतंकी हमले की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र की खुफिया विभाग की ओर से हिदायत दिए जाने के बाद वाराणसी में सुरक्षा की तगड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा के लिए पहले से ही आइबी निगरानी रखी हुई है। 22 से 25 नवंबर गंगा महोत्सव व देव दीपावली के चलते वाराणसी में लाखों की संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन आने की संभावना देखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन सुरक्षा का कवच पहनाने के साथ ही चार जोन में बांट दिए गए हैं।
वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर में भी चौकसी बढ़ाने के साथ ही काशी के प्रसिद्ध गंगा घाट आरती स्थल व मंदिरों की सुरक्षा हेतु सीसी कैमरे से लैस ड्रोन को शनिवार को सुबह एसएसपी ने उड़ान भरवाया। गंगा घाट समेत प्रसिद्ध मंदिरों की हर पल की निगरानी सीसी कैमरे में कैद होने लगी है। आरती स्थल पर पहले ही दो बार आतंकी हमले हो चुके हैं। इधर, हाल ही में पेरिस में आतंकी घटना के बाद वाराणसी समेत चार शहरों में सुरक्षा ऐजंसियां चौकसी कर रही है।
केंद्र की खुफिया द्वारा आतंकी हमले का अलर्ट किए जाने पर प्रशासन ने मंदिर से लेकर गंगा घाट व सारनाथ की सुरक्षा का जायजा लिया। स्थानीय गुप्तचरो को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने गंगा घाट पर मोटर बोट से गंगा नदी से लगा हुआ वाराणसी मिर्जापुर, गाजीपुर, बिहार, व झारखंड सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया।
एसएसपी कुलहरी ने शनिवार को कहा कि इस बार पुलिस गंगा महोत्सव देव दीपावली पर भारी भीड़ की निगरानी ड्रोन की सहायता से करेगी। इस दौरान सभी जवानों का अवकाश रदद् कर दिया गया है।