scorecardresearch

दिग्विजय सिंह ने उड़ाया पीएम मोदी की इंग्लिश का मजाक, लोगों ने सोनिया और राहुल गांधी को घेर लिया

दिग्विजय सिंह ने 10 जून को ही एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना भाषण पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी का पहले का अंग्रेज़ी में भाषण और अब का। कहना पड़ेगा काफ़ी परिवर्तन है।’

digvijaya singh, fun, Pm modi, english
कांग्रेस महासचिव ने एक पुरानी वीडियो पोस्ट की थी।

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 जून) को अपने पांच देश के दौरे से भारत लौटे हैं। दौरे के दौरान अमेरिका की संसद में पीएम मोदी ने इंग्लिश में भाषण दिया था। इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है।

दिग्विजय सिंह ने 10 जून को ही एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना भाषण पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी का पहले का अंग्रेज़ी में भाषण और अब का। कहना पड़ेगा काफ़ी परिवर्तन है।’

Read alsoशेर के सहारे केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, #KejriwalShayaris के जरिए खुद का ऐसे उड़ा मजाक

यह वीडियो एक निजी चैनल की है। इसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी और उनके कुछ मंत्री ठीक से इंग्लिश नहीं बोल पाते और अर्थ का अनर्थ कर देते हैं।

 


हालांकि, इसके बाद लोगों ने दिग्विजय सिंह का भी मजाक बनाया। देखिए कुछ ऐसे ट्वीट आए-

https://twitter.com/BokaPandit/status/741414024374571008

https://twitter.com/marabapnutwiter/status/741632344881143809

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-06-2016 at 13:23 IST
अपडेट