पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 जून) को अपने पांच देश के दौरे से भारत लौटे हैं। दौरे के दौरान अमेरिका की संसद में पीएम मोदी ने इंग्लिश में भाषण दिया था। इसी मुद्दे पर अब कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है।
दिग्विजय सिंह ने 10 जून को ही एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना भाषण पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी का पहले का अंग्रेज़ी में भाषण और अब का। कहना पड़ेगा काफ़ी परिवर्तन है।’
Read also: शेर के सहारे केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना, #KejriwalShayaris के जरिए खुद का ऐसे उड़ा मजाक
यह वीडियो एक निजी चैनल की है। इसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी और उनके कुछ मंत्री ठीक से इंग्लिश नहीं बोल पाते और अर्थ का अनर्थ कर देते हैं।
https://t.co/Gf0Px9nUwW via @youtube
मोदी जी का पहले का अंग्रेज़ी में भाषण और अब का। कहना पड़ेगा काफ़ी परिवर्तन है।— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 10, 2016
हालांकि, इसके बाद लोगों ने दिग्विजय सिंह का भी मजाक बनाया। देखिए कुछ ऐसे ट्वीट आए-
https://twitter.com/BokaPandit/status/741414024374571008
@digvijaya_28 @YouTube रोजे रखे है या नहीं चचाजान, सुना है तुम्हारे ऊपर एक कहावत बनी है।
"नमाज पढ़ने गए रोजे गले पड़ गए।"— बाबा चुड़ानंद (@ajaydadriwal) June 11, 2016
@digvijaya_28 @YouTube चचा जरा सीगनोरा आंटी के हिंदी के बारे मे भी बोलिए जो कहती हम सब बारातीय है तो साला दुल्हा कौन है तुम हो होगे ठरकी
— rohit dubey (@1027Rohit) June 11, 2016
https://twitter.com/marabapnutwiter/status/741632344881143809