Delhi News: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत पर मामूली कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) की मंजूरी के बिना बनाई गई तीन सीढ़ियों लेकर की गई थी। एक अधिकारी के मुताबिक निर्माण मानदंडों के अनुसार एक इमारत में जाने वाली सीढ़ियां उसके बाहर नहीं बनाई जा सकती हैं, इसका दायरा उतना ही होना चाहिए जितना तय है।
तयशुदा दायरे से बाहर थी सीढ़ियां
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि निर्माण मानदंडों के अनुसार किसी इमारत में जाने वाली सीढ़ियां उसके बाहर नहीं बनाई जा सकती हैं। सीढ़ियां इमारत के गेट के अंदर ही होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी ने इस हफ्ते की शुरुआत में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का निरीक्षण किया था और कांग्रेस मुख्यालय के अधिकारियों को इसे लेकर पहले ही सूचित कर दिया गया था।
पीडब्ल्यूडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक सर्वेक्षण के बाद सामने आया था कि सीढ़ियां फुटपाथ का अतिक्रमण कर रही थीं, और यह कानूनन गलत था इसलिए इस हिस्से को हटाया गया है।
कांग्रेस मुख्यालय को कर दिया गया था आगाह
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि इन सीढ़ियों को ढहाने के लिए कांग्रेस की ओर से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी थी। उन्होंने कहा, ‘यह कोई बड़ा डेमोलिशन नहीं था। उन्होंने कर्मचारियों के प्रवेश के लिए साइड एंट्री पर तीन अतिरिक्त सीढ़ियां बनाई थीं, जिनका निर्माण एमसीडी द्वारा अनुमोदित योजना के अनुसार नहीं था। इसलिए उन्हें शुक्रवार को तोड़ दिया गया।
यह सब जिस दौरान हो रहा था उस वक़्त राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने की खबर सामने आई थी। अपनी अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए, राहुल ने कहा कि वह भारत की आवाज़ की बहाली के लिए लड़ रहे हैं और इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।