Shraddha Murder Update: दिल्ली (Delhi) के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case ) में दिल्ली की पुलिस (Delhi Police) लगातार आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। शुक्रवार (23 दिसंबर) को इस मामले में कोर्ट (Court) में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को आफताब (Aftab) के वॉयस सैंपल (Voice Sample) लेने की इजाजत मिल गई। श्रद्धा वाकर के पिता विकास वालकर भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सीपी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। इसके पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि केस की जांच के लिए कोर्ट उन्हें आरोपी आफताब का वॉयस सैंपल लेने की इजाजत दे। वहीं दिल्ली की अदालत ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।
Shraddha Murder Case में आरोपी Aftab की Chargesheet हो रही तैयार
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और जांच अधिकारी को इसे ले जाने के लिए बोल दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब की कॉल डिटेल्स (Call Details) और वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) निकाल कर जांच की जा रही है। अब दिल्ली पुलिस आफताब के वॉयस सैंपल (Voice Sample) लेकर इसकी जांच करेगी जिसके बाद कई नई खुलासे होने की संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि इसके पहले इस मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) और नार्को टेस्ट (Narco Test) हो चुका है एफएसएल टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इन दोनों टेस्ट में दिल्ली पुलिस को कई सवालों के जवाब भी मिले हैं। इन सब सबूतों को इकट्ठा करने के बाद दिल्ली पुलिस अब पूरे केस की चार्जशीट तैयार कर रही है।
Vikas Walkar ने स्वीकार किया कि वो पिता की Duty नहीं निभा सके
22 दिसंबर को आजतक को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान विकास वालकर ने बताया कि अगर अगर वो श्रद्धा के साथ होते तो शायद ऐसा नहीं होता। एक और सवाल एंकर ने विकास वालकर से पूछा, “हर बेटी के लिए उसका पिता एक हीरो की तरह होता है, उसे लगता है कि वो उसे हर मुसीबत से बचा लेगा। क्या आपको लगता है कि आप उस ड्यूटी को निभाने में फेल हुए? इस सवाल के जवाब पर श्रद्धा वालकर के पिता ने कहा, “जी हां, वो मेरे साथ अभी नहीं है, मुझे लग रहा है कि शायद उसके लिए मुझे जो करना चाहिए था, वो मैं नहीं कर पाया।”
पिता बोले Shraddha के जाने के बाद मैं उससे नाराज था
इस इंटरव्यू में जब एंकर ने उनसे सवाल किया, “कभी आपको इस बात का दुख नहीं हुआ कि श्रद्धा आपको छोड़कर चली गई और आफताब के साथ रहने लगी। आप उससे नाराज थे?” तो इस सवाल के जवाब में श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने जवाब देते हुए कहा,“मैं बिल्कुल नाराज था। मैं इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया कि मैंने अपनी बेटी को इतने प्यार से बचपन से बड़ा किया और 22-23 साल के बाद इस तरह से वो घर छोड़कर चली गई। मुझे तो दुख हो रहा है कि आज मैं अगर उसके साथ होता तो शायद उसका कुछ भला कर सकता था। लेकिन आज मैं यह नहीं कर सकता।”