Delhi Police Search on Siddharth Vardaman’s House: दिल्ली पुलिस न्यूज वेबसाइट द वायर के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन और संपादक एमके वेणु के दिल्ली स्थित घरों पर छापेमारी कर रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की शिकायत पर उनके और अन्य संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उनके घरों में तलाशी लेगी और उनके इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच करके सबूत जुटाएगी। जांच – पड़ताल कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और क्राइम ब्रांच की टीमें केवल छापेमारी कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस ने भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की धोखाधड़ी और जालसाजी शिकायत पर कार्रवाई की। मालवीय ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीडिया कंपनी ने उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया है। बीजेपी आईटीसेल के प्रमुख ने कहा था कि वो वेबसाइट (द वायर)के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल प्रोसीडिंग शुरू करने जा रहे हैं। मालवीय ने बताया था कि वेबसाइट ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है इसके लिए उन्हें हर्जाना देना होगा।
अमित मालवीय के इशारे पर हटी पोस्टः द वायर
द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को मेटा ने विशेष अधिकार दिया था, जिसका इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट्स हटवा दी थीं वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था कि इंस्टाग्राम ने एक एकाउंट की सात पोस्ट्स को बिना किसी जांच पड़ताल के अमित मालवीय के इशारों पर हटा दिया था।
अमित मालवीय मेटा के क्रॉस चेक प्रोग्राम का हिस्साः मेटा
वहीं इस मामले में मेटा ने पहले तो सभी आरोपों को एक सिरे से नकार दिया लेकिन बाद में कहा कि पोस्ट का हटना एआई की चूक नहीं थी, बल्कि बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय को दिया गया विशेषाधिकार है। मेटा ने बताया कि अमित मालवीय मेटा के क्रॉसचेक प्रोग्राम का हिस्सा हैं। वायर के मुताबिक मालवीय दक्षिण एशिया के पहले व्यक्ति हैं जो मेटा की इस लिस्ट में शामिल हैं।