scorecardresearch

COVID के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की समीक्षा बैठक, पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार शाम 4:30 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक की।

COVID cases| COVID cases india| pm modi
COVID के बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक (Source- Screengrab/ Indian Express)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,134 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 7,026 हो गए। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला और पीएमओ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक देश में इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि और पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए की गयी।

टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण की रणनीति पर ज़ोर

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है और नियमित आधार पर देशभर में स्थिति की निगरानी करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5-गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने, लैब टेस्टिंग बढ़ाने और सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) मामलों की जांच करने की सलाह दी। हमारे अस्पताल सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए।

पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि राज्यों के साथ IRI/SARI मामलों की प्रभावी निगरानी और इन्फ्लुएंजा, SARS-CoV-2 और एडेनोवायरस की मॉनिटरिंग की जाए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने पर्याप्त बेड और स्वास्थ्य मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा और कोविड -19 के लिए आवश्यक दवाओं और अन्य सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

अस्पताल परिसर में मास्क पहनने पर जोर

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्दिष्ट INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब्स के साथ पॉज़िटिव सैंपल्स के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का निर्देश दिया। पीएम ने मरीजों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कर्मियों दोनों द्वारा अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब वरिष्ठ नागरिक और सह-रुग्णता वाले लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं तो मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।

वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में COVID मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। मंगलवार को 172 मामले सामने आए। सक्रिय मामले 1026 हैं। 111 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। सभी ज़िलों को अलर्ट किया गया है। महाराष्ट्र में आज 334 नए COVID-19 मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामले 1648 हैं।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 21:09 IST
अपडेट