प्रदूषण: दिल्ली एनसीआर की हवा में सुधार बरकरार
दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित कई शहरों की हवा ‘बहुत खराब’ से सुधरकर ‘मध्यम’ दर्जे की हो गई है

दिल्ली सहित एनसीआर की हवा में उल्लेखनीय सुधार बरकरार है। धूप खिलने व हवा चलने से प्रदूषणकारी तत्व उड़कर राहत दिए। हालांकि पराली जलाने की घटनाएं फिर बढ़ी दर्ज की गई है। जिसके चलते प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी एक से बढ़ कर चार फीसद हो गया। दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित कई शहरों की हवा बहुत खराब से सुधरकर मध्यम दर्जे की हो गई है।
इसके अलावा ज्यादातर शहरों की हवा संतोषजनक पाई गई। पृथ्वी व विज्ञान मंत्रालय के वायु प्रदूषण निगरानी प्रणाली सफर के मुताबिक दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता में आज सुबह के समय मध्यम श्रेणी में रही। इसमें पहले से काफी सुधार हुआ है। दिल्ली का एक्यूआइ 169 रहा। तेज हवाओं और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण संचित प्रदूषकों को साफ करने में मदद मिली। सतही स्तर की हवाए दक्षिणी पछुवा रही। हवा की गति अभी भी अधिक है।
प्रदूषकों के फैलाव के लिए वेंटिलेशन की स्थिति काफी अनुकूल है।
सीमा-परत परिवहन स्तर की हवाएं उत्तर पछुवा हैं और पराली जलाने के मामले भी कम हुए हैं। हालांकि परसों की तुलना में इमसें मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। सफर को सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चला पराली जलाने के लगभग 1361 मामले परसों दर्ज हुए जबकि कल यह 400 से अधिक रहे। इसलिए, दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 की भागीदारी दो से बढ़ कर चार फीसद हो गया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।