राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार (23 मार्च) को दिल्ली स्थित अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मशीन के मुद्दे पर तमाम नेताओं ने अपनी राय रखी। शरद पवार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी सांसद प्रभुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले समेत कई नेता उपस्थित रहे।
EVM को लेकर देश में शंका- दिग्विजय सिंह
NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “रिमोट EVM को लेकर चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उस समय लगभग सभी ने रिमोट EVM के माध्यम से चुनाव कराने पर असहमति जताई थी। वे डेमो देना चाहते थे, लेकिन वह भी ठुकरा दिया गया। EVM को लेकर देश में शंका है।” उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी राजनीतिक दलों के बीच यह सहमति बनी है कि हमें चुनाव आयोग से सवाल पूछने की जरूरत है।
वहीं, मीटिंग के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “दुनिया की किसी भी मशीन के साथ छेड़छाड़ हो सकती है और कोई साइंस या कोई एक्सपर्ट यह नहीं कह सकता कि मशीन के साथ छेड़छाड़ नहीं होती और इसीलिए किसी भी लोकतांत्रिक देश में वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल नहीं होता।”
हमारे देश में EVM का इस्तेमाल क्यों- कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने आगे कहा, “जब भी EVM में खराबी आती है वोट BJP को जाता है। ये भ्रम सिर्फ राजनैतिक दलों को नहीं है, ये भ्रम जनता में फैल चुका है इसलिए हमने फैसला किया है कि हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे और हमारे सवालों के लिखित में जवाब मांगेंगे।” कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनाव आयोग अगर इवीएम को लेकर सही से जवाब नहीं देता है तो हम सब राजनीतिक दल आगे क्या करना है, सोचेंगे। हम लोग चुनाव आयोग के पास जाएंगे और ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से बात करेंगें। हमारे देश में इवीएम का इस्तेमाल क्यों हो रहा है? बाकी देश में तो ईवीएम का प्रयोग नहीं हो रहा है।