वीडियोः CAA, NRC के खिलाफ धरनारत लोगों से बात करने शाहीन बाग पहुंचा था शख्स, अचानक लहराने लगा पिस्तौल; मचा हंगामा
शाहीन बाग विरोध स्थल पर मंगलवार की दोपहर एक शख्स पहुंच गया और अचानक पिस्टल लहराने लगा। उसने कहा कि वह यहां विरोध करने वाले लोगों से मिलने आया है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने और बात करने पहुंचा एक शख्स अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराने लगा। इससे वहां खलबली मच गई। लोगों ने उसे पकड़ लो- पकड़ लो बोलते हुए शोर करने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने उसे घेर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद ने घटना पर ट्विटर पर लिखा कि, “अभी-अभी बीजेपी के एक आदमी का वीडियो देखा। वह कथित रूप से एक पिस्टल लिया हुआ है और शाहीन बाग में घुस गया और लोगों को धमकाया। यह सीधे तौर पर शाहीन बाग के लोगों के खिलाफ अमित शाह की नफरत वाले भाषण का परिणाम है। यह अत्यंत निंदनीय है।”
#WATCH A person who had gone to Shaheen Bagh to talk to protestors brandished a licensed pistol at the protest site, today. More details awaited. (Source – Delhi Police) pic.twitter.com/kHFbUnt8KG
— ANI (@ANI) January 28, 2020