Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी साल भर फूलों के पौधों से सजी रहे और उन्होंने नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को पांच लाख ट्यूलिप के पौधे लगाने को कहा है। उपराज्यपाल ने विभिन्न विभागों और एजेंसी के बागवानी प्रभागों तथा फूलों के रोपण के अलावा अन्य गतिविधियों के संबंध में उनकी भविष्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की।
15 दिनों के भीतर बेहतर योजना बनाने का आदेश
राजनिवास के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राजधानी को ‘फूलों के शहर’ में तब्दील करने के अपने लक्ष्य के मुताबिक और वसंत के मौसम में असाधारण रूप से फूलों के खिलने के मद्देनजर दिल्ली के लोगों की उत्साही प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने अधिकारियों को अगले 15 दिनों के भीतर एक विस्तृत योजना के साथ आने का निर्देश दिया है।’’
इस बैठक में मुख्य सचिव, एनडीएमसी के अध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ एवं उनके बागवानी प्रमुखों ने भाग लिया।
इस साल, एनडीएमसी क्षेत्र में लगभग 1.5 लाख ट्यूलिप लगाए गए थे। उपराज्यपाल ने अगले सीजन के दौरान पांच लाख ट्यूलिप मंगाने और लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं।
केंद्र शासित प्रदेशों या हिमाचल प्रदेश से मंगवाएं फूल
उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख के उपराज्यपालों के समक्ष ट्यूलिप को वहां से मंगवाने का मामला उठाया था और एनडीएमसी से कहा कि इसे विदेशों से मंगवाने के बजाय इन केंद्र शासित प्रदेशों या हिमाचल प्रदेश से मंगवाएं। एलजी वीके सक्सेना ने एमसीडी, डीडीए और एनडीएमसी जैसी एजेंसियों से भी कहा कि सब दिल्ली को अधिक सुंदर बनाने में अधिक से अधिक योगदान दें। एलजी ने पिछले महीनों में किए गए प्रयासों को सराहते हुए इसे जारी रखने की उम्मीद भी जताई।
उन्होने पिछले छह महीनों के दौरान की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट प्रभाव पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन महीनों के दौरान प्राप्त गति को न केवल बनाए रखा जाए, बल्कि इसे और बढ़ाया जाए।