दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया की रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है। दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ED ने शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां ईडी ने सिसोदिया की 7 दिन और हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
ED ने मांगी थी 7 दिन की और रिमांड
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगते हुए कहा था कि सिसोदिया की हिरासत के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। वहीं, दूसरी ओर सिसोदिया के वकील ने अदालत से पूछा कि एजेंसी आबकारी नीति मामले में और हिरासत चाहती है क्या क्या CBI की प्रॉक्सी है ED? वहीं, ईडी ने दलील दी कि अगर हिरासत नहीं बढ़ाई गई तो पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी।
ईडी ने अदालत को बताया कि मनीष सिसोदिया के ईमेल में मिले डेटा, उनके मोबाइल फोन का फॉरेसिंक विश्लेषण किया जा रहा है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने अपने फोन का डेटा नष्ट कर दिया है, उनसे एक बार फिर पूछताछ किए जाने की जरूरत है इसलिए सिसोदिया की 7 दिन की रिमांड और बढ़ाने का अनुरोध करते हैं।
जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पहुंचे क्योंकि उनकी ईडी हिरासत आज समाप्त हो रही है।
मनीष सिसोदिया की और हिरासत की मांग करने वाली ईडी की याचिका और बाद में रिमांड का विरोध करने वाली दोनों याचिकाओं पर सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है। कोर्ट ने 10 मार्च को सिसोदिया को 17 मार्च 2023 तक के लिए ईडी के हिरासत में भेज दिया था।
मनीष सिसोदिया पर दूसरी FIR
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया पर गुरुवार को दूसरी एफआईआर दर्ज की। CBI ने AAP की ‘फीडबैक यूनिट’ से जुड़े एक जासूसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत FIR दर्ज की। इस नयी FIR में सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार का भी नाम शामिल है।
आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 के आसपास एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी की गई। यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए केंद्र सरकार से परमिशन नहीं ली गई थी।