JNU Violence Today: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुए बवाल के बाद अब सियासत भी चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली के ही करावल नगर से विधायक रह चुके कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर तंज कसा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कल तक कुर्ता फाड़ रहे थे…पुलिस यूनिवर्सिटी में घुस कैसे गयी…आज गला फाड़ कर चिल्ला रहे हैं…पुलिस यूनिवर्सिटी में घुसी क्यों नहीं…चल हट।’
दरअसल पिछले महीने दिल्ली के ही जामिया मिलिया विश्ववद्यालय में छात्रों ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया था। लेकिन यह प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया था और पुलिस पर आरोप लगे थे कि वो हिंसा करने वालों का पीछा करते हुए बिना अनुमति विश्वविद्यालय परिसर में घुसी थी तथा उसने कई छात्रों की जमकर पिटाई भी की थी। उस वक्त यूनिवर्सिटी में पुलिस के बिना अनुमति अंदर आने को लेकर काफी हंगामा मचा था।

बीते रविवार (05-01-2019) को जब जेएनयू में घुस कर नकाबपोशों ने शिक्षकों और छात्रों के साथ मारपीट शुरू की तब छात्रों ने पुलिस को फोन कर हिंसा रोकने की गुहार लगाई थी। लेकिन इस हिंसा में घायल होने वाले कई छात्रों का कहना है कि पुलिस यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर ही काफी देर तक खड़ी रही और अंदर गुंडे उनकी पिटाई करते रहे। छात्रों का आरोप है कि कैंपस के अंदर घुसे बदमाश एक छात्रावास से दूसरे छात्रावस में जाकर हमले कर रहे थे लेकिन इस भीड़ को किसी ने नहीं रोका। घायल छात्रों ने एबीवीपी पर मारपीट का आरोप लगाया है।
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘नकाबपोश लोगों द्वारा जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर किया गया नृशंस हमला चौंकाने वाला है जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतें, बहादुर विद्यार्थियों की आवाज से डरती हैं। जेएनयू में आज हुई हिंसा उस डर को दर्शाती है।’


