Delhi Elections 2020: दिल्ली में चुनावों का ऐलान होते ही सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकाश जावडेकर ने कहा कि तरक्की में रोड़े अटकाने वाले कार्य अब समाप्त होंगे और विकास का रास्ता अख्तियार होगा। जावड़ेकर ने आगे कहा कि दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना की वजह से दिल्ली में मोदी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ऐसी योजनाओं पर रोक लगाई जिसका प्रत्यक्ष लाभ आम लोगों को मिलता। इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे। जावडेकर ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली चुनाव का परिणाम मंगलवार को आ रहा है, इसलिए प्रकृति भी हमें सकारात्मक संकेत दे रही है ।

प्रकाश जावडेकर के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सरकार की 5 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पानी, बिजली के लिए काम किया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली के लोग दिल्ली को एमसीडी नहीं बनाना चाहते। अगर मैंने काम किया है तो लोग वोट दें…काम पर वोट मांगने की हिम्मत मैंने दिखाई। पानी, बिजली के लिए हमारी सरकार ने काम किया। सबके मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है। 70 साल में पहली बार स्कूल, अस्पताल ठीक हुए हैं। आपने सरकार बदली तो सब खराब हो जाएगा। दिल्ली के विकास को वोट दें। इस बार हमें गाली की राजनीति नहीं करनी है। दिल्ली का चुनाव शिक्षा, सड़क अस्पताल पर होगा। इस बार हम लोग दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ेंगे।’

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।