अमित शाह के बयान पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- मुझे गालियां देने के सिवा कुछ नहीं किया, सुझाव भी तो दीजिए
दिल्ली में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, "केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें गालियां दीं। दिल्ली में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन में गृह मंत्री के भाषण पर उन्होंने कहा कि उसमें उन्होंने दिल्ली सरकार की कोई कमियां नहीं बताईं, सिर्फ मेरी बुराई की। कहा कि हम उनसे सुझाव की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई सुझाव नहीं दिया।
सीएम केजरीवाल बोले मैंने गृह मंत्री का पूरा भाषण सुना: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट किया, “मैंने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे।” सीएम ने गृहमंत्री को मोहल्ला क्लिनिक देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
Hindi News Today, 5 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैंने गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियाँ बताएँगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
अमित शाह ने कहा था कि केजरीवाल केवल अखबारों में विज्ञापन देकर बधाई दे रहे है : दिल्ली में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था, “केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। अरे आपने कौन सा काम पूरा कर लिया, ये तो बताइए। 5 साल सरकार चलाने के बाद आप अब कामों को शुरू कर रहे हैं।” शाह ने कहा कि “भाजपा को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने किया था सम्मेलन : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बीजेपी ने रविवार (5 जनवरी) को दिल्ली में बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन नाम से एक रैली की थी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे बड़ों नेताओं ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अखबारों में अपनी फोटो वाला विज्ञापन देकर बधाई दे रहे हैं। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर नागरिकता कानून को लेकर जनता को गुमराह कर दंगा भड़काने का आरोप लगाया।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।