दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार (8 जनवरी, 2019) को कहा कि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा कर जनता का माखौल उड़ाया है। तिवारी ने सोमवार को दिल्ली के निवासियों को आप सरकार से पांच गुना अधिक सब्सिडी देने का वादा किया था। तिवारी के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें (तिवारी) भाजपा शासित प्रदेशों में सब्सिडी लागू करना चाहिए।
केजरीवाल ने तिवारी द्वारा किए गए वादे की खबर में उनको टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘पांच गुना अधिक सब्सिडी। मतलब? दो सौ यूनिट की बजाय आप एक हजार यूनिट (बिजली) मुफ्त देंगे। बीस हजार लीटर की बजाय एक लाख लीटर पानी मुफ्त देंगे? ऐसे वादे कर आप जनता का मखौल उड़ा रहे हैं? दिल्ली में होने वाले चुनाव से पहले इसे भाजपा शासित किसी एक प्रदेश में लागू कीजिए?’’
इसी बीच मुख्यमंत्री को उत्तर देते हुए तिवारी ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने पिछले पांच साल में दिल्ली के लोगों को क्या दिया। तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अरविन्द केजरीवाल, आपकी सरकार सब्सिडी देने के जो भी दावे करे, हम सत्ता में आने के बाद फरवरी से ही उसका कम से कम उसका पांच गुना अधिक दे सकते हैं। पहले आप बताइये कि आपने दिल्ली के लोगों को प्रति परिवार के हिसाब से पिछले पांच साल में क्या दिया।’’
हमसे 5 गुणा सब्सिडी देंगे? मतलब?
200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे?
ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए? https://t.co/KfaEmEpy9K
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2020
•@ArvindKejriwal के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है
भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं। लोगों को उकसाना बंद करो।
दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक़ सिखाएगी
Aap का पाप सामने आ रहा है pic.twitter.com/HUARsjqItT— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 15, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी भाजपा नेता मजोज तिवारी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर यूजर कुलदीप कादयान लिखते हैं, ‘तिवारी जी बीजेपी तो फ्री देने के खिलाफ थी ना, अब क्या हुआ??’ डायाराम रेबारी लिखते हैं, ‘तुम लोगों का काम है झूठ बोलना और जनता को गुमराह करना। अरविंद केजरीवाल जी का काम है जनता के लिए काम करना और काम के दम पर वोट मांगना।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘कुछ भी बोलते हो तिवारी? पहले इसे यूपी और बिहार में लागू करके दिखाओ। आपकी सरकार जुमलो वाली है। अब आप में विश्वास नहीं। सांसद के रूप में आपके नेताओं ने कोई काम नहीं किया। एमसीडी ने कुछ काम नहीं किया। दिल्लीवासियों को क्या मिला? सीलिंग, भ्रष्टाचार, हर जगह गंदगी?’
एक यूजर भाजपा नेता मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए लिखते हैं, ‘तुम लोग हमेशा झूठ बोलने का काम करते हो, अगर दिल्ली में तुम लोग 5 गुना ज्यादा काम कर सकते हो तो फिर जहां अभी तुम्हारी सरकार है जैसे यूपी, गुजरात, हरियाणा और अन्य राज्यों में पहले करके दिखाओ। तुम लोगों की ऐसी बातों पर जनता विश्वास नहीं करती क्योंकि तुम लोग झूठ बोलते हो।’