भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव (DUSU ) जीतने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। मनोज तिवारी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने पंत मार्ग स्थित पार्टी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 19 बैठकें कीं।
इसमें पार्टी से जुड़े अलग-अलग मोर्चाओं से लेकर विभिन्न इकाइयां शामिल रहीं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् में संसाधनों को उपलब्ध करा रही है जिससे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। पार्टी डूसू चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संदेश देना चाहती है।
मालूम हो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव 12 सितंबर को होने हैं। पार्टी के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी की विभिन्न इकाईयों जैसे युवा इकाई, महिला इकाई, पूर्वांचल इकाई, वकीलों की इकाई के साथ बैठकें की गई। इन सभी इकाईयों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए अपनी कार्ययोजनाएं पेश कीं।
उन्होंने कहा कि मोर्चा नेता, इकाई के सदस्य और वार्ड पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में छात्रों तक पहुंच बनाएंगे। जबकि छात्र नेता यूनिवर्सिटी के मुद्दों पर चुनाव प्रचार करेंगे। तिवारी ने कहा कि हमारे नेता छात्रों से एबीवीपी को वोट देने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का पक्ष राष्ट्र सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण है।
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल और फिटनेस के क्षेत्र में युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इन चीजों को हमारे नेता छात्रों के बीच लेकर जाएंगे। तिवारी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत का प्रतिनिधित्व करती है। इसका कारण है कि इस यूनिवर्सिटी में देशभर के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी छात्र संघ के इस चुनाव में क्लीन स्वीप जीत सुनिश्चित कर यह संदेश देना चाहती है कि देश के युवा भाजपा के साथ हैं।
मालूम हो कि इससे मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि संघ भाजपा अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर खुश नहीं हैं। बताया जा रहा था कि संघ मनोज तिवारी द्वारा गायिका सपना चौधरी को पार्टी में शामिल किए जाने को लेकर नाराज था। वहीं, प्रदेश इकाई के कुछ नेता भी मनोज तिवारी के तौरतरीकों से नाराज बताए जा रहे थे।