डीडी एंकर की ज़ुबान फिसली, गोवा की राज्यपाल को कहा ‘भारत की राज्यपाल’
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के उद्घाटन वाले दिन दूरदर्शन की एक एंकर की बिना जानकारी के दी गयी सीधी प्रस्तुति की एक क्लिप सोशल मीडिया पर फैलने के बाद प्रसार भारती ने मामले की जांच का जिम्मा एक वरिष्ठ अधिकारी को दिया है। यूट्यूब पर डाली गयी क्लिप में दूरदर्शन की एंकर को […]
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के उद्घाटन वाले दिन दूरदर्शन की एक एंकर की बिना जानकारी के दी गयी सीधी प्रस्तुति की एक क्लिप सोशल मीडिया पर फैलने के बाद प्रसार भारती ने मामले की जांच का जिम्मा एक वरिष्ठ अधिकारी को दिया है।
यूट्यूब पर डाली गयी क्लिप में दूरदर्शन की एंकर को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को ‘भारत की राज्यपाल’ कहते हुए देखा जा सकता है। दूरदर्शन को इसके लिए सोशल मीडिया पर अच्छी खासी आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘करीब चार मिनट की एडिट की हुई एक क्लिप किसी ने यूट्यूब पर डाली है जो फैलती चली गयी। आकाशवाणी के एक वरिष्ठ एडीजी स्तर के अधिकारी को मामले में पड़ताल करने के लिए कहा गया है।’’
अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अस्थाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत एंकर ने सीधी प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह तैयारी नहीं की थी और कई बार वह अनभिज्ञ दिखी।
इस बारे में जब प्रसार भारती के सीईओ जवाहर सरकार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और त्रुटियों को जारी नहीं रहने दिया जा सकता।