Hackers Attack On ICMR Website: हाल ही में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute Of Medical Science) की वेबसाइट को हैक कर लिए जाने की घटना के बाद एक बार फिर हैकरों ने दिल्ली के एक बड़े संस्थान पर हमला बोलने की कोशिश की, हालांकि वे इस बार नाकामयाब रहे। यह हमला भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पर बोला गया था।
हांगकांग (Hong Kong) के हैकरों ने की यह करतूत
एक सरकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हैकरों (Hackers) ने कथित तौर पर शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय (Health Research Body) आईसीएमआर (ICMR) की वेबसाइट (Website) को हैक (Hack) करने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयासों को विफल कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि जाहिर तौर पर हांगकांग (Hong Kong) के हैकरों ने 30 नवंबर को 24 घंटे के अंतराल में करीब 6000 बार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) की वेबसाइट पर हमला करने की कोशिश की।
आईसीएमआर वेबसाइट की सामग्री (Contents) सुरक्षित
ये हमले कथित रैंसमवेयर (Ransomware) हमले के बाद हुए हैं, जिसने यहां एम्स (AIIMS) की ऑनलाइन सेवाओं (Online Services) को ठप कर दिया था। अधिकारी ने कहा, “आईसीएमआर वेबसाइट की सामग्री (Contents) सुरक्षित है। साइट एनआईसी डेटा सेंटर (NIC Data Centre) पर होस्ट (Host) की गई है, इसलिए फ़ायरवॉल (Firewall) एनआईसी से है जिसे वे नियमित रूप से अपडेट करते हैं। हमले को सफलतापूर्वक रोका गया है।”
AIIMS और ICMR के अलावा कई अन्य संस्थानों को बनाया शिकार
एम्स के अलावा हैकरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, जलशक्ति मंत्रालय, तमिलनाडु के श्री सरन मेडिकल सेंटर (Tamil Nadu’s Sree Saran Medical Center) पर भी हमला बोला था। तमिलनाडु के अस्पताल के डेढ़ लाख मरीजों का निजी डेटा हैकरों ने बेच दिया।
हैकिंग की वजह से पूरा सिस्टम Manual तरीके से ऑपरेट करना पड़ा
एम्स में सर्वर डाउन होने के कारण आपातकालीन, आउट पेशेंट, इनपेशेंट और प्रयोगशाला विंग में रोगी देखभाल सेवाओं को मैन्युअल रूप से ऑपरेट करने को मजबूर होना पड़ा। इसको दुरुस्त करने के लिए इंडिया कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय जांच में जुटा है।