देश भर में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार (25 मार्च) को नए दिशानिर्देश जारी किए। सरकार ने कुछ राज्यों में अपर्याप्त कोविड टेस्टिंग पर भी ध्यान दिलाया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के लिए टेस्टिंग बनाए रखना महत्वपूर्ण है। आदेश में कहा गया है कि किसी भी उभरते हुए हॉटस्पॉट की पहचान करना और वायरस के प्रचार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाना खासतौर से महत्वपूर्ण है।
COVID-19: केंद्र सरकार की एडवाइजरी
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने सांस और हाथ की स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक एडवाइजरी जारी की। इसमे कहा गया है:
- बीमार और बुजुर्गों द्वारा भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचना।
- स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के भीतर डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ रोगियों और उनके परिचारकों द्वारा मास्क पहनना।
- भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनना।
- छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करना।
- हाथों की स्वच्छता बनाए रखना। हाथों को बार-बार धोते रहें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए और लक्षणों होने पर जल्द जानकारी शेयर करें।
- सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है।
भारत में कोरोनावायरस के आंकड़े
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,590 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार डेली रिकवरी रेट 1.33 और वीकली रिकवरी रेट 1. 23 परसेंट है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,560 कोविड टेस्ट किए गए और अब तक 92.08 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 और 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारे देश में सुरक्षा इंतजामों का जायजा (मॉक ड्रिल) लिया जाएगा।