Coronavirus: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील के बाद रविवार (22 मार्च, 2020) को पूरे देश में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिली। लाखों लोगों ने खुद को घरों के भीतर सीमित रखा, वहीं सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आए। सुबह सात बजे से अगले 14 घंटे के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ प्रभावी होने के बाद लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की पहल के तहत खुद को घरों के भीतर ही सीमित रखा और सार्वजनिक परिवहन के कुछेक वाहन खाली सड़कों पर नजर आए।
पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ अपील का भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पालन किया। रविवार को विजयवर्गीय सारा दिन घर में ही रहे और घर में खाना पकाया। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। करीब एक मिनट के वीडियो में भाजपा नेता रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। विजयवर्गीय ने खुद प्याज और शिमला मिर्च काटी। इसके अलावा अन्य सामग्री डालकर गैस पर खाना बनाया।
खाने बनाते हुए वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज जनता कर्फ्यू में पूरा दिन घर में ही रहा! सुबह सुंदरकाण्ड का पाठ करने के बाद रसोई की तरफ रुख किया और परिवार के लिए विशेष व्यंजन बनाया! खास बात ये कि बिना किसी की मदद के सारी तैयारी भी खुद की! अपने हाथ का बना व्यंजन खुद को तो स्वादिष्ट लगता ही है! आज आपने क्या किया कमेंट करें।’
यहां देखे वीडियो-
आज #जनता_कर्फ्यू में पूरा दिन घर में ही रहा! सुबह सुंदरकाण्ड का पाठ करने के बाद रसोई की तरफ रुख किया और परिवार के लिए विशेष व्यंजन बनाया! ख़ास बात ये कि बिना किसी की मदद के सारी तैयारी भी खुद की! अपने हाथ का बना व्यंजन खुद को तो स्वादिष्ट लगता ही है!
आज आपने क्या किया कमेंट करे। pic.twitter.com/L60GuvbbqP— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 22, 2020
विजयवर्गीय के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अकरम शाह AkramShahBJP लिखते हैं, ‘मैंने हर बार की तरह इस बार भी मां बाप की सेवा की।’ राणा वरुण सिंह @vIIni_2 लिखते हैं, ‘हमारा पूरा दिन मोदी जी को समर्थन करते हुए अपने घर मे ही बीता ओर आगे भी मोदी जी के मार्गदर्शन कार्य किया जाएगा।’ जितेंद्र नागर @Jitendr84516257 लिखते हैं, ‘आदरणीय मैने भी दाल बाठी बनाई थी, घर पर मजे आ गए।’
इसी तरह रश्मि दीक्षित लिखती हैं, ‘बहुत अच्छा प्रयास। सभी पुरुषों को इससे संदेश मिलता है कि जब आप छुट्टी में हों या फ्री हों तो रसोई सम्हाल कर अपनी पत्नी को भी आराम करने का मौका दीजिए। जो पत्नी आपको पूरे हफ्ते आपके लिए प्यार से खाना बनाती है एक दिन आप भी उसके लिए खाना बना कर देखिए तो सही उसे कितनी खुशी होगी।’