कोविड-19 से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन नौ लाख से कम रही
आदेश के अनुसार, दिल्ली में त्योहार के दौरान 31 अक्टूबर तक मेला, किसी वेन्यू के अंदर या बाहर फूड स्टॉल, रैली, एग्जिबिशन या जुलूस की इजाजत नहीं होगी।

भारत में कोविड-19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 61 लाख से अधिक हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार चौथे दिन नौ लाख से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसने बताया कि महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 61 लाख 49 हजार 535 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 71,559 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि इसी अवधि में 66,732 संक्रमित सामने आए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में इलाजरत मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम रही।’’
इसी बीच हिमाचल के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं, जिसके बाद उन्होने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण वह बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं। गत दो दिन से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।
Highlights
गोवा सरकार एक सप्ताह में कोविड-19 मरीजों को 5,000 गृह पृथक-वास किट वितरित करेगी, जिसमें मास्क, दवाएं और अन्य जरूरी सामान होंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रत्येक किट पर नंबर पड़ा होगा ताकि इसके वितरण पर निगरानी रखी जा सके। मंत्री ने कहा, '' हमारा लक्ष्य एक सप्ताह में 5000 कोविड-19 मरीजों को गृह पृथक-वास किट वितरित करना है।'' उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में रहने वाले मरीजों के एक्स-रे और सीटी स्कैन करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जाएगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं, इसलिए लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान महामारी को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘मैं सभी से त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहती हूं। कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और इसके हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं।’’
चीन की सरकार ने कहा है कि छिंगदाओ शहर के सभी 90 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी, जहां इस सप्ताह एक अस्पताल से जुड़े कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आये थे। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अधिकारी छिंगदाओ के म्युनिसिपल चेस्ट हॉस्पिटल के आठ मरीजों और एक परिवार के सदस्य के संक्रमित होने के स्रोत का पता लगा रहे हैं। आयोग ने कहा कि पांच दिन के भीतर पूरे शहर की जांच की जाएगी।
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से भारत को 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पढ़ाई को होने वाला नुकसान अलग है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्कूलों के बंद रहने से 62 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है तथा अगर हालात और अधिक निराशानजक रहे तो यह नुकसान 88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में अधिक नुकसान भारत को ही उठाना पड़ सकता है। सभी देशों को अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अच्छा खासा हिस्सा खोना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 175 सालों से चली आ रही रामलीला मंचन की परंपरा इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण टूट जाएगी। जिला प्रशासन ने शहर की मुख्य रामलीला की आयोजनकर्ता संस्था श्रीराम लीला सभा को इस बार कोविड-19 नियमावली के निर्देशों के मद्देनजर मंचन की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में श्रीराम लीला सभा ने इस बार कुछ विशेष लीलाओं का मंचन करके किसी तरह परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश करने का निर्णय लिया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह को स्वस्थ होने के बाद गाजियाबाद के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कल्याण सिंह को 16 सितंबर को गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से यहां कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,423 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,54,662 हो गई। इसके अलावा 18 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,040 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पृथक-वास केन्द्रों से संक्रमण के 1,417 मामले सामने आए हैं। राज्य में अभी 25,954 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 2,27,615 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
भारत में पिछले चार महीनों में 18,006 टन कोविड-19 बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ और इसमें महाराष्ट्र का योगदान सबसे ज्यादा (3,587 टन) रहा। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से मिली है। सिर्फ सितंबर महीने में ही देश भर में करीब 5,500 टन कोविड-19 कचरा पैदा हुआ जो किसी एक महीने में सबसे ज्यादा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से मिले आंकड़ों के अनुसार जून से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18,006 टन कोरोना वायरस संबंधी बायोमेडिकल कचरा पैदा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश में अब तक कोविड-19 के एक करोड़ 20 लाख से अधिक जांच किए जाने पर संतोष जताते हुए परीक्षण कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बचाव तथा उपचार के प्रभावी प्रबन्ध निरन्तर जारी रखे जाएं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं, जिसके बाद उन्होने खुद हो घर में बंद कर लिया है। जयराम होम आइसोलेट हो गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में त्योहार के दौरान 31 अक्टूबर तक मेला, किसी वेन्यू के अंदर या बाहर फूड स्टॉल, रैली, प्रदर्शनी या जुलूस की इजाजत नहीं होगी। दिल्ली सरकार का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी कार्यक्रम से पहले इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) से इजाज़त लेना जरूरी होगा। आवेदन मिलने पर डीएम और डीसीपी मिलकर इजाज़त देंगे, लेकिन इससे पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमें त्योहारों के सीजन में और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से बड़े समारोहों से दूर रहने को कहा। 'संडे संवाद' कार्यक्रम में हर्षवर्धन ने कहा, "अभूतपूर्व परिस्थितियों का अभूतपूर्व तरीके से सामना करना पड़ता है। कोई धर्म या भगवान ये नहीं कहता कि आपको बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करना है, कि आपको पंडाल या मंदिर या मस्जिद जाकर प्रार्थना करनी है।"
नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के 2199 नए मामले सामने आए हैं। शहर में 1709 डिस्चार्ज और 42 मौतें दर्ज़ की गई। कुल मामले 2,29,450 हो गए हैं, जिसमें 1,93,805 डिस्चार्ज और 9430 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 22,919 हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार को पार कर गयी है जबकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के साथ ही अब तक यहां मरने वालों का आंकड़ा 59 पर पहुंच गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि सोमवार को संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 59 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 11 अक्टूबर को कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,94,851 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,20,539 है जिसमें 8,61,853 सक्रिय मामले, 61,49,536 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,09,150 मौतें शामिल हैं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदूराव अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने प्रशासन द्वारा उनका वेतन जारी किए जाने में विफल रहने के बाद रविवार को सेवाएं रोक दी। आरडीए ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर उनके वेतन का भुगतान नहीं किया तो वे सेवाएं रोक देंगे। यह समय सीमा रविवार की सुबह को समाप्त हो गई।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 9,523 नए कोविड-19 मामले और 75 मौतें दर्ज़ की गई हैं। राज्य में कुल मामले 7,00,786 हो गए जिसमें 5,80,054 डिस्चार्ज और 9,966 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1,20,270 है।
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,184 है जिसमें 174 सक्रिय मामले और 2,010 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज़्यादा है।
हर्षवर्धन ने कहा, ‘अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों की सूची में सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, स्वच्छता कर्मी, आशा कार्यकर्ता, निगरनी अधिकारी और संक्रमित मरीजों का पता लगाने, उनकी जांच करने तथा उनके उपचार से जुड़े अन्य कर्मी शामिल होंगे। सरकार बड़े पैमाने पर मानव संसाधन तैयार करने, प्रशिक्षण, निगरानी और अन्य चीजों के लिये भी काम कर रही है। जुलाई 2021 तक करीब 20-25 करोड़ लोगों के लिये 40-50 करोड़ (टीके की) खुराक प्राप्त करने और उनका उपयोग करने का अनुमान है।'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत में उपलब्ध होने वाला Covid 19 का टीका पहले उन लोगों को दिया जाएगा जो वायरस को लेकर व्यावसायिक खतरों का सामना कर रहे हैं और जोखिम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिए हैं कि पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या 787 पहुंच गयी है जबकि रविवार को संक्रमण के 574 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 92,525 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज रात जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 83,571 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 8,167 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।