दिल्ली में कोरोना के 4,235 नये मरीज सामने आए, लगातार 5वें दिन 4000 से अधिक मामले
भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों में बड़ा उछाल आया है। Ministry of Health के मुताबिक, मई में जहां 50 हजार लोग रिकवर हुए थे, वहीं सितबंर में इस वायरस से करीब 36 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 4,235 नये मरीज सामने आने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.18 लाख हो गई। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 4,744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। बता दें कि भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94,372 नए केस आए हैं, जिसके बाद अब देश में कुल मामले बढ़कर 47 लाख के पार हो गए। वहीं, बीते एक दिन में संक्रमण से होने वाली 1,114 नई मौतें दर्ज की गईं। यह जानकारी रविवार सुबह Ministry of Health के ताजा आंकड़ों में दी गई। साथ ही बताया गया कि अब देश में कुल केस बढ़कर 47,54,357 हो गए हैं। इनमें 9,73,175 एक्टिव केस हैं। वहीं, 37,02,596 ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 78,586 मौतें हुई हैं।
Amit Shah Health News LIVE Updates
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों के लिए ‘Post COVID-19 Management Protocol’ जारी कर दिया है। मंत्रालय ने इसके तहत लोगों को च्यवनप्राश खाने की सलाह दी है। साथ ही योगासन, प्राणायाम और टहलने के भी सुझाव दिए हैं। प्रोटोकॉल की प्रति नीचे अपडेट सेक्शन में, जहां आप उसे पढ़ सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना के बाद की देखभाल के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उन्हें शनिवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया था।
Raghuvansh Prasad Singh Death News LIVE Updates
भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों में बड़ा उछाल आया है। Ministry of Health के मुताबिक, मई में जहां 50 हजार लोग रिकवर हुए थे, वहीं सितबंर में इस वायरस से करीब 36 लोग ठीक हो चुके हैं। हर दिन 70,000 से अधिक रिकवरी के उच्च स्तर की सूचना मिली है। देश में कोरोना के मौजूदा एक्टिव केसों (1/4 कुल मामलों के तहत) से लगभग 3.8 गुना रिकवरी हुई है।
Highlights
देश में एक दिन में कोविड-19 के 94,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 37,02,595 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही ठीक होने वालों की दर रविवार को 77.88 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 47,54,356 मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे के भीतर 1,114 संक्रमित लोगों की मौत होने से इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 78,586 हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि आज 168 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।
असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में रविवार को कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 469 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 1,292 नए मामले आने के साथ कुल मामले 1,41,763 हो गये।
मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 से अबतक 555 लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं, रविवार को संक्रमण के 1,014 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,474 हो गयी।
केरल में रविवार को कोविड-19 के 3,139 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,278 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 15 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 439 तक पहुंच गई। आज 1,855 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जबकि 30,072 लोगों का वर्तमान में इलाज चल रहा है। इस महामारी के कारण अब तक 439 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि नए मामलों में से, 2,921 संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं और 251 व्यक्तियों के संक्रमण का स्रोत ज्ञात नहीं है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,57,096 हो गयी है, वहीं संक्रमण से एक दिन में 11 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 961 हो गयी है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
अरूणाचल प्रदेश में 20 सुरक्षाकर्मियों समेत 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 5,961 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि जो 20 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं उनमें से छह सेना के जवान हैं और बाकी असम राइफल्स के कर्मी हैं। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन के 13 कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि अगले साल की शुरुआत तक कोविड-19 का टीका उपलब्ध हो सकता है और सरकार उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए इसकी आपात स्वीकृति पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीके की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता हुई तो वह पहली डोज खुद लेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार हर्षवर्धन ने कहा कि टीके को जारी करने के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई, लेकिन यह 2021 की पहली तिमाही तक तैयार हो सकता है और सबसे जरूरतमंदों को सबसे पहले उपलब्ध होगा, ना कि लोगों की भुगतान क्षमता के आधार पर इसे उन्हें दिया जाएगा।
गुजरात के वड़ोदरा शहर में सरकारी एसएसजी अस्पताल में शनिवार देर रात आग लग गई। इस अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इस अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर आग की यह दूसरी घटना है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात अस्पताल के न्यूरो सर्जरी वार्ड में विद्युत कक्ष में एक चिनगारी के कारण आग लग गई लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के कारण आग को शीघ्र बुझा लिया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राज्य को बदनाम करने का षड्यंत्र चल रहा है। उनकी सरकार कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम कर रही है। सीएम ने इस दौरान 'My family-My responsibility' अभियान की शुरुआत भी की, ताकि कोरोना के फैलाव पर काबू पाया जा सके। ठाकरे ने यह भी अपील की कि महामारी के दौरान लोग मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर मार्च, प्रदर्शन न करें।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के नेता और पूर्व विधायक के़ थंगावेलु का रविवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। माकपा ने बताया कि कारखाना मजदूरों से लेकर तमिलनाडु में श्रमिक अधिकारों के लिए अनेक सफल आंदोलनों की अगुवाई करने वाले 68 वर्षीय थंगावेलु का पिछले 14 दिन से एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वह करीब 25 साल तक पार्टी की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गई तथा 6239 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 5958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये। प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त उपचाराधीन लोगों की संख्या 68,122 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,47,082 नमूनों की जांच की गई।
दिल्ली की जेलों में हाल में पहुंचे पांच कैदी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। लगभग एक महीने पहले दिल्ली जेल विभाग ने घोषणा की थी कि उसके तीन जेल परिसरों में कोविड-19 का अब कोई मामला नहीं है। अधिकारियों द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की जेलों में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 25 है जिनमें 20 जेलकर्मी शामिल हैं।
बीते 24 घंटे के भीतर 1,114 संक्रमित लोगों की मौत हुई है जिनमें से 391 संक्रमित लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 94 की कर्नाटक में, 76-76 की मौत तमिलनाडु और पंजाब में, 67-67 संक्रमित लोगों की मौत आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में, 59 की पश्चिम बंगाल में, 37 की मध्य प्रदेश में, 28 की दिल्ली में, 24 की हरियाणा में, 23 की असम में, 20 की छत्तीसगढ़ में, 15-15 की केरल और गुजरात में, 14-14 लोगों की मौत राजस्थान तथा उत्तराखंड में हुई है।
बच्चों में भूख की कमी कोरोना वायरस का संकेत हो सकता है। किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने चेताया है कि एक तिहाई से ज्यादा स्कूल जानेवाले बच्चों को भूख में कमी से जूझना पड़ा है जिसकी वजह से उन्होंने खाने से दूरी बना ली। किंग्स कॉलेज लंदन की टीम कोविड-19 लक्षण का पता बतानेवाले मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हुए सैंकड़ों संक्रमित बच्चों की निगरानी कर रही है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल यानी 12 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,71,702 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं, कोरोना वायरस के मद्देनज़र संसदीय कार्य मंत्री संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं करेंगे। बता दें कि संसद का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है।
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,821 हो गए और मृतकों की संख्या 385 हो गई। सरकार ने यह जानकारी दी। पुडुचेरी में एक दिन में 4,024 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 99,480 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से होने वाली मौत की दर 1.94 प्रतिशत है और ठीक होने वाले लोगों की दर 73.56 प्रतिशत है।
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,821 हो गए और मृतकों की संख्या 385 हो गई। सरकार ने यह जानकारी दी। पुडुचेरी में एक दिन में 4,024 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 99,480 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संसद सत्र शुरू होने से पहले संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए एम्स में एक-दो दिन के लिए भर्ती कराया गया है। वह हाल ही में कोविड-19 से उबरे थे। अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। शाह को अस्पताल में शनिवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 55 वर्षीय शाह को कोविड-19 से उबरने के पश्चात की देखभाल के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दी गयी थी।
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 526 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,01,481 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,379 हो गई है। वहीं 534 मरीजों की हालत गंभीर हैं। आंकडों के अनुसार 289,429 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिनमें से 893 लोग एक दिन में ठीक हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने कुल 2,939,790 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 31,411 नमूनों की जांच पिछले 24घंटे में की गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनके एक करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी। एम्स में इलाज के दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ रहे केदार यादव ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह का सुबह करीब 11 बजे सांस लेने में कठिनाई और अन्य जटिलताओं के कारण निधन हो गया। यादव ने बताया कि सिंह के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं। सिंह की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उन्होंने कहा कि सिंह (74) का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पटना लाया जाएगा। यादव के अनुसार सिंह शुक्रवार रात को गंभीर रूप से बीमार हो गये थे और उन्हें एम्स के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। इससे पहले जून में सिंह को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था और उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 से उबरने के बाद की जटिलताओं को देखते हुए उन्हें हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी के एम्स में भर्ती कराया गया था।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के पूर्व विधायक के़ थंगावेलु का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्होंने बताया कि थंगावेलु को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज उनका निधन हो गया। उन्होंने 2011-16 तक तिरूपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के कोयंबटूर जिला सचिव और राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य भी थे।
मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि लॉकडाउन में ढील के बाद आगामी दिनों में खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आएगी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति की दिक्कतों की वजह से मुद्रास्फीति बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 6.93 प्रतिशत हो गई है। मुख्य रूप से सब्जियों, दालों, मांस और मछली के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है। हालांकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 0.58 प्रतिशत घटी है। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘यदि आप मुद्रास्फीति को देखें, तो यह मुख्य रूप से आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों की वजह से है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन में ढील के बाद ये बाधाएं दूर होंगी।’’ सुब्रमण्यम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कुल मिलाकर थोक और खुदरा मुद्रास्फीति में अंतर आपूर्ति पक्ष के कारकों की वजह से है। ये दिक्कतें आगे दूर होंगी। ऐसे में खुदरा मुद्रास्फीति भी नरम पड़ेगी।’’
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 101436 हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1228 हो गयी। इसके साथ ही संक्रमण के 731 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 101436 हो गयी जिनमें से 17286 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि नये मामलों में जोधपुर में 105, जयपुर में 101, कोटा में 61,अजमेर में 50, अलवर में 45 नये संक्रमित शामिल हैं।
मनुष्य को सामाजिक प्राणी कहा जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने न केवल खुशी के मौकों पर सामाजिक मेल-जोल को बेहद सीमित कर दिया है, बल्कि शोक बैठकों का स्वरूप भी बदल दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेज होने के चलते स्थानीय नागरिक पारंपरिक शोक सभाओं के आयोजन से बच रहे हैं। इनके स्थान पर "चलित उठावनों" और "ऑनलाइन उठावनों" का नया चलन जोर पकड़ रहा है। किसी व्यक्ति के निधन पर होने वाली शोक बैठक को बोल-चाल के स्थानीय लहजे में "उठावना" कहा जाता है। चश्मदीदों ने रविवार को बताया कि पारंपरिक उठावनों के उलट "चलित उठावनों" में शोक प्रकट करने आए लोगों को बैठाने के लिए आयोजन स्थल पर दरियों या कुर्सियों का इंतजाम नहीं किया जाता।
देश में एक दिन में कोविड-19 के 94,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 47 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 37,02,595 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को ठीक होने वालों की दर 77.88 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 47,54,356 मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे के भीतर 1,114 संक्रमित लोगों की मौत होने से इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 78,586 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की दर में और कमी आई है तथा यह घटकर 1.65 फीसदी रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 9,73,175 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 20.47 फीसदी है।
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 351 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है । अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि पिछले साढ़े पांच महीने में यह पहला मौका है जब एक दिन में इतनी बड़ी तादाद में नये मामले सामने आये हैं । उन्होंने बताया कि 351 नये मामलों के साथ ही जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 16,782 हो गयी है, जिसमें से 458 मरीजों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में महामारी के मरीजों की मृत्यु दर 2.73 फीसद के स्तर पर है जो 1.65 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक है।
म्यूचुअल फंड कंपनियों ने जुलाई-अगस्त के दौरान शेयर बाजारों से 17,600 करोड़ रुपये की निकासी की है। इक्विटी आधारित योजनाओं में नकारात्मक प्रवाह की वजह से म्यूचुअल फंड ने यह निकासी की है। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयर बाजारों से ऐसे समय निकासी की है जबकि कोरोना वायरस की वजह से पैदा अड़चनों की वजह से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं और शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-जून के दौरान म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयरों में शुद्ध रूप से 39,755 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 70 साल और 65 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा 40 और 45 साल की दो महिलायें भी शामिल हैं । उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आये थे । अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल 1,075 मरीजों का उपचार चल रहा है।
दिल्ली में मेट्रो शुरू होने से यात्री खुश हैं। एक यात्री ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मेट्रो के चलने से काफी राहत मिल रही है, बसों की भागदौड़ से बच रहे हैं। मेट्रो की सुविधा बहुत अच्छी है, बैग को भी सैनिटाइज करते हैं।"
नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद, ओडिशा सरकार ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसका निर्णय यहां एक समीक्षा बैठक में किया गया जिसमें खुर्दा के जिलाधिकारी ने भाग लिया, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और नीट के राज्य नोडल अधिकारी पोली पटनायक शामिल थे। बैठक के बाद खुर्दा के जिलाधिकारी एस के मोहंती ने कहा, ‘‘हां, सामान्य से अधिक तापमान और कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।’’
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के 44 जवानों सहित 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,975 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार रात दी गई जानकारी के अनुसार सामने आए 230 नये संक्रमितों में गांव पूठा स्थित आरएएफ बटालियन के 44 जवान और पुलिस लाइन का एक पुलिसकर्मी शामिल है। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में 1,561 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हो गई। इस तरह जिले में इस महामारी में कुल 150 मरीज जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 89 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।