scorecardresearch

‘कांग्रेस को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए’, विपक्षी एकता के सवाल पर बोले पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा उम्र संबंधी बीमारियों के कारण कर्नाटक विधानसभा चुनाव में JDS के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं।

HD Deve Gowda| Karnataka|
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (source- express file photo)

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनने की चर्चा तेज हो चुकी है। वहीं इस बीच जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (former Prime Minister H D Deve Gowda) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दलों के सामने कई विकल्प हैं और इस देश के पास नेतृत्व का खजाना है।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडी (एस) को लेकर उत्साहित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सक्रिय प्रचार से हट गए हैं। उन्होंने कहा कि यह इस साल अन्य राज्यों के चुनाव 2024 लोकसभा के लिए दिशा तय करेगा। एच डी देवेगौड़ा ने अपने जेडी (एस) के कर्नाटक में सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी एक समावेशी सामाजिक और विकास के नाम पर वोट मांग रही है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर एच डी देवेगौड़ा ने कहा, “मेरी पार्टी पूरे कर्नाटक में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बहुत सारे लोग जो निंदा करते हैं और केवल दो राष्ट्रीय दलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वह आश्चर्यचकित होंगे। हम विभाजनकारी एजेंडे के लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। हम एक समावेशी सामाजिक और विकास पंचरत्न कार्यक्रम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मेरी पार्टी सत्ता में आएगी और हम कार्यक्रम को लागू करेंगे। हमारे नेता एच डी कुमारस्वामी ने इस कार्यक्रम को प्रचारित करने के लिए अभी-अभी राज्यव्यापी दौरा पूरा किया है। उसे जो प्रतिक्रिया मिली है वह जबरदस्त है। हमारी पार्टी की रणनीति बहुत सरल है – कड़ी मेहनत करें और लोगों के साथ ईमानदार रहें, उन्हें झांसा न दें और उन्हें विभाजित न करें।”

राष्ट्रीय राजनीति को लेकर एच डी देवेगौड़ा ने कहा, “हम क्षेत्र तक सीमित हैं, यह राष्ट्रीय दलों का चतुर प्रचार है। हमारे पास हमेशा राज्य भर और समुदायों के विधायक रहे हैं। मैं जो कह रहा हूं उसे समझने के लिए किसी को 1999 के बाद से विधायकों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची देखनी होगी।”

मैसूर क्षेत्र में पार्टी की स्तिथि को लेकर उन्होंने कहा, “हां मैसूर क्षेत्र ने हमें अधिकतम समर्थन दिया है और हम उसके लिए आभारी हैं। इस बार हम राज्य के सभी क्षेत्रों में कहीं अधिक सफल होंगे। एक मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मैंने सबके लिए काम किया है। मैंने कभी क्षेत्रों के बीच भेदभाव नहीं किया। निहित स्वार्थों ने झूठ फैलाया। अपने करियर में मैंने झूठ का मुकाबला करने के लिए महंगी पीआर एजेंसियों को कभी काम पर नहीं रखा। भगवान और जिन लोगों ने मुझे 60 से अधिक वर्षों तक पाला है, वे सच्चाई जानते हैं।”

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 13:07 IST
अपडेट