कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘चाहे लाख छुपा लो आखिर दिल की बात जुंबा पर आ ही जाती है ! भाजपा प्रवक्ता ने देश के सामने ईमानदारी से स्वीकार किया की देश का अजगर कौन है!’ दरअसल जो वीडियो कांग्रेस नेता ने शेयर किया है उसमें भाजपा प्रवक्ता एक शायरी बोल रहे हैं।
संबित पात्रा शायरना अंदाज में कहते हैं कि ‘जब अपने ही दगा दें तो दुश्मनों का क्या…अपने ही घर में रखे हैं हम अजगरों को पाल के।’ संबित पात्रा आगे कहते हैं कि ‘अब बाकी अजगरों का नाम मैंने नहीं लिया है…यह सवाल भारत की जनता के लिए छोड़ा गया है …यह अजगर कौन हैं…जो अपने देश को अपनी मां को निगल जाना चाहता है।’ 57 सेकेंड के इस वीडियो को पूरा देखने से यह पता चलता है कि इसे एडिट भी किया गया है।
बहरहाल इस वीडियो को ट्विटर पर देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरव कुकरेती नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ‘देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है…बीजेपी भगाओ…और इन्हे इतनी दूर भगाओ जब tak ये…अर्थव्यवस्था की abc ना सीख लें…प्रधान सेवक जी…अपनी सेवा से मुक्त हो जाओ इतना एहसान कर दो हम व्यापारी लोंगो par’…एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘थोड़ी देर के लिए पात्रा जी इन शब्दों को अपने उपर प्रयोग कर के देखें अजगर कौन? मोदीजी की लहर में आप लेट-लेट कर भी पार नहीं हुए? ऊपर वाला हिसाब करना जानता है?एक एक करके राज्य वापिस ले रहा है परमेश्वर ने परख लिया है बीजेपी को ना राज करना आता है ना ही न्याय करना आता है?’
चाहे लाख छुपा लो आखिर दिल की बात जुंबा पर आ ही जाती है ! भाजपा प्रवक्ता ने देश के सामने ईमानदारी से स्वीकार किया की देश का अजगर कौन है ! pic.twitter.com/6J3SXK34Xp
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) January 15, 2020

आपको बता दें कि रोहन गुप्ता कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष हैं। रोहन गुप्ता इससे पहले 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं।
वह कांग्रेस नेता राजकुमार गुप्ता के बेटे हैं और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक भी थे।

