कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की मोदी की तारीफ, राहुल गांधी से कहा- दिल्ली में बैठने वाला नहीं कर सकता काम
कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुना होने में ऐसे में राजशेखरन का बीजेपी और मोदी की तारीफ करना कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए थे।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस की बुरी तरह से हुई हार के लिए वरिष्ठ नेता विचार करने की सलाह दे रहे हैं। कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमवी राजशेखरन ने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है। राहुल गांधी पर बोलते हुए राजशेखरन ने कहा कि उन्हें अच्छे फीडबैक की जरुरत है। आपको स्थानीय नेताओं को आगे लाना चाहिए। कोई भी दिल्ली में बैठकर काम नहीं कर सकता है। यहीं नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी की तारीफ भी की।
कांग्रेस नेता राजशेखरन ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर उनकी तारीफ की। राजशेखरन ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर भाजपा की नीतियों को भी सही ठहराया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए तहेदिन से शुभकामनाएं देता हू। खासकर यूपी और उत्तराखंड में जहां पर आपको दो-तिहाई बहुमत मिला। आप देश के युवाओं के साथ सीधा संपर्क जोड़ने में कामयाब रहे हैं, जो हमारे मतदाताओं का 82 फीसद है।’ बता दें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस निजलिंगप्पा के दामाद राजशेखरन मनमोहन सरकार में राज्य मंत्री रहे चुके हैं। राजशेखरन कर्नाटक के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। बीजेपी से उनकी नजदीकी कांग्रेस के झटका साबित हो सकती है।
He needs good feedback. You have to project local leaders, one cannot sit in Delhi& do the things: MV Rajasekharan,Cong on Rahul Gandhi pic.twitter.com/ifW7C1NnwU
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुना होने में ऐसे में राजशेखरन का बीजेपी और मोदी की तारीफ करना कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा बीजेपी में शामिल हो गए थे। कृष्णा 46 साल तक कांग्रेस में रहें। उनका बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है। इस स्थिति में अगर कांग्रेस के कुछ और वरिष्ठ नेता बीजेपी के साथ चले जाते हैं तो कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में दिक्कत खड़ी हो सकती है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।