राम मंदिरः Congress के दिग्विजय ने दिया 1 लाख से अधिक का चंदा, कहा- हथियारों के बल पर न जुटाया जाए चंदा
उन्होंने पीएम को लिखे खत में कहा है कि 'कुछ संगठन बहुत बड़े पैमाने पर लाठी, बल्लम, तलवारें लेकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे हैं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में 1 लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए दान किये हैं। दिग्विजय सिंह ने Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust को चेक सौंपा है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है और अपील की है कि मंदिर के लिए चंदा इकठ्ठा करते वक्त शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए।
जो खत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेता ने लिखा है उसमें कहा गया है कि ‘भगवान राम मेरी और मेरे पूर्वजों की आस्था के केंद्र हैं। इसलिए राम के बिना तो मैं अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हम सभी ने स्वागत किया है। किन्तु मंदिर निर्माण के लिए न्यास का जो गठन किया गया है उसमें सनातन धर्म के प्रमुख शंकराचार्यों में से किसी एक को भी सम्मिलित नहीं किये जाने पर मुझे एतराज रहा है।’
फिर भी मैं चाहूंगा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण यथाशीघ्र हो। चूंकि मुझे जानकारी नहीं है कि मंदिर निर्माण हेतु दान करने के लिए कहां और किस बैंक के किस खाते में राशि जमा करनी हैं, इसलिए मैं मंदिर निर्माण में अपने योगदान स्वरूप श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम 1,11,111 रुपए का चेक इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं। आशा है आप इसे उचित खाते में जमा करवा देंगे।’
दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही पीएम से यह भी अपील की है कि हथियारों के बल पर चंदा ना जुटाया जाए। उन्होंने पीएम को लिखे खत में कहा है कि ‘कुछ संगठन बहुत बड़े पैमाने पर लाठी, बल्लम, तलवारें लेकर मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे हैं। चंदा एकत्रित करने के लिए हथियार लेकर किसी एक समुदाय के खिलाफ भड़काने वाले नारे लगाना मेरी समझ से किसी धार्मिक अनुष्ठान या क्रियाकलाप का हिस्सा नहीं हो सकते। उन्होंने आगे लिखा है कि आप ऐसे संगठनों को मंदिर निर्माण का चंदा एकत्रित करने से तत्काल रोंकें, जो अन्य धर्म के लोगों के खिलाफ नारेबाजी कर के हथियार को लेकर चंदा एकत्रित कर रहे हैं।’