ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। सोमवार को एक सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के पास काफी दौलत है और उन्हें अब मेरी (वोट) कीमत बढ़ानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिमाग बीजेपी में है, दिल आरएसएस में और जुबान से सिर्फ सेक्यूलरिज्म बोलते हैं। मैं आपसे दोबारा अपील करता हूं कि 22 तारीख को आप अपने एक-एक वोट का इस्तेमाल करिये…अगर कोई कांग्रेस के लोग…इनके पास ज्यादा दौलत है…ले लो आप…नो प्रॉब्लम…मेरी वजह से मिल रहा है ना आपको…तो सिर्फ मुझे वोट दो..वो जो दे रहे हैं लो…अपने को क्या करने का है…लूट कर खाओ…दबा के लो…और मैं तो बोलता हूं कि कांग्रेस का रेट बढ़ाओ…मेरी (वोट) कीमत 2000 रुपया नहीं है।’
दरअसल तेलंगाना में शहरी निकाय चुनाव होने हैं। इन चुनावों के मद्देनजर होन वाली एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने यह बातें कही। इस दौरान ओवैसी ने तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा नगर में दो समूहों के बीच हुई मारपीट की घटना का जिक्र भी किया।
भैंसा में रविवार को दो समूहों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई थी। इस दौरान वहां पत्थरबाजी की घटना भी हुई थी। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य के सीएम से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है और कहा है कि इस मारपीट में जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा भी दिया जाए। बता दें कि भैंसा नगर में दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन पुलिस अधिकारियों समेत करीब 11 लोग जख्मी हो गए थे। बाद में प्रशासन ने यहां धारा 144 लागू कर हालात को काबू किया।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि 12 जनवरी को दो समूहों के बीच झड़क के बाद हमलावरों ने इलाके में 13 घरों और 26 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा है कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहंचान करने का प्रयास कर रहे हैं।

