कांग्रेस ने आज हरियाणा के हिसार में पुलिस द्वारा मीडिया पर हमले को लेकर केन्द्र और हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से माफी मांगने की भी मांग की। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी पर स्वयंभू संत रामपाल के मुद्दे से सही ढंग से नहीं निपटने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि केन्द्र और साथ ही हरियाणा की भाजपा सरकार ने रामपाल मामले से निपटने में ‘‘अपरिपक्वता’’ और ‘‘इच्छा शक्ति का अभाव’’ दिखाया है। उन्होंने मीडिया पर ‘हमले’ की निंदा की।
साथ ही माकन ने योग गुरु बाबा रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी केन्द्र सरकार की आलोचना की।
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब रामदेव को संतुष्ट करना होता है तो भाजपा की ‘‘इच्छा शक्ति’’ जाग जाती है और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। हरियाणा में चुनाव से पहले भाजपा ने डेरा सच्चा सौदा के विवादित प्रमुख को संतुष्ट करने के लिए ‘ओवर टाइम’ काम किया ताकि उनके अनुयाइयों के वोट मिल सकें। लेकिन अब जब वोट वाली बात नहीं है तो उसकी (भाजपा की) इच्छा शक्ति नदारद हो गई जैसा कि हमने हिसार में देखा।
कांग्रेस के महासचिव ने कहा, ‘‘कांग्रेस हरियाणा पुलिस द्वारा मीडिया पर किए गए हमले की निंदा करती है। हमारा मानना है कि जिस तरह से चीजों से निपटा गया, पूरे मामले में हरियाणा सरकार ने जिस तरह से व्यवहार किया, इससे न सिर्फ नव गठित भाजपा सरकार की अनुभवहीनता, बल्कि उसकी राजनीतिक और प्रशासनिक अपरिपक्वता भी जाहिर होती है।
माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक कदम और आगे जा सकते हैं और यह कहेंगे कि ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार और साथ ही केन्द्र
सरकार, क्योंकि उसके पास खुफिया सूचनायें रही होंगी, ने मामले से निपटने में अपनी इच्छा शक्ति का अभाव दिखाया है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हिसार में रामपाल के आश्रम में आज मीडियाकर्मियों पर हमला अस्वीकार्य और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। रिपोर्टरों और कैमरामैन को बिना सोझे समझे किये गये लाठीचार्ज में पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया। मीडिया पर यह हमला इस तथ्य को प्रदर्शित करता है कि हरियाणा सरकार हिसार आश्रम संकट से निपटने के मामले में मीडिया जांच के दायरे में नहीं आना चाहती।’’
माकन की यह प्रतिक्रिया हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला नगर में स्वयंभू धर्मगुरु रामपाल के आश्रम में आज हिंसक झड़पों में सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों सहित अनेक लोगों के घायल होने की घटना के बाद आयी है।