Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार (28 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से दोबारा शुरू हुई। PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अवंतीपोरा में यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ शामिल हुईं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके हस्तक्षेप की मांग की है।
बनिहाल में रोकी गयी थी Bharat Jodo Yatra
दरअसल, शुक्रवार को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के बाद यात्रा कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी थी। राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के बाद पुलिस को उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा था। जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि काजीगुंड में पैदल मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा वापस ले ली थी।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने Amit Shah को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री को पत्र में लिखा, “अगले 2 दिनों में यात्रा में भारी भीड़ की उम्मीद है। 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है। मैं आभारी रहूंगा अगर आप व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दें।”
यात्रा से जुड़ने वाले स्थानीय लोगों को भी दें सुरक्षा- Congress नेता
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने अवंतीपोरा में कहा, “कल हजारों लोग यात्रा में शामिल होना चाहते थे और किसी तरह कुप्रबंधन हो गया। यह भी कहा गया कि सुरंग के दूसरी ओर से लोग आए थे। यह निराधार है, सुरंग 9 किमी लंबी है।” उन्होंने आगे कहा, “जिस वीवीआईपी स्पीड से राहुल गांधी इस तरफ आए, इतनी तेजी से कोई उनके पीछे नहीं पड़ सकता था। वे दक्षिण कश्मीर के स्थानीय थे, दूरू निर्वाचन क्षेत्र से थे और वहां प्यार से आए थे। आज सुरक्षा है लेकिन मैं अपील करता हूं कि जो लोग जुड़ना चाहते हैं उन्हें भी सुविधा दें।”
वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा चूक के लिए वह जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि कन्याकुमारी से चली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने आखिरी पड़ाव में है। यात्रा के दो दिन शेष हैं। श्रीनगर में 30 जनवरी 2023 को यात्रा का समापन है।